Punjab Singh Moosewala Father Balkaur gets emotional during hearing in Mansa court | Punjab Singh Sidhu Moosewala | Balkaur Singh | Mansa court | मूसेवाला के पिता बोले-बेटे के कातिलों को देखना चाहता हूं: स्क्रीन पर साफ नहीं दिखते, कोर्ट ने सुनते ही दिया आरोपियों को पेश करने का आदेश – Mansa News

Punjab Singh Moosewala Father Balkaur gets emotional during hearing in Mansa court | Punjab Singh Sidhu Moosewala | Balkaur Singh | Mansa court | मूसेवाला के पिता बोले-बेटे के कातिलों को देखना चाहता हूं: स्क्रीन पर साफ नहीं दिखते, कोर्ट ने सुनते ही दिया आरोपियों को पेश करने का आदेश – Mansa News


पंजाब गायक सिद्धू मूसेवारला हत्याकांड में मानसा कोर्ट में हुई सुनवाई।

मानसा कोर्ट में शुक्रवार को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की सुनवाई के दौरान उनके पिता बलकौर सिंह भावुक हो गए। उन्होंने अदालत से अपील की कि मामले के सभी आरोपियों को अगली सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बजाय व्यक्तिगत रूप से अदालत मे

.

दरअसल, सुनवाई के दौरान आरोपियों को वीडियो लिंक के जरिए पेश किया गया था। बलकौर सिंह ने कहा कि उनकी नजर कमजोर है और वह स्क्रीन पर आरोपियों को साफ नहीं देख पाते, इसलिए वे अपने बेटे के हत्यारों को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं। उनकी यह अपील अदालत और उपस्थित लोगों के लिए भावुक पल बन गई।

अदालत ने इस गुहार को गंभीरता से लिया और जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी आरोपियों को अगली सुनवाई 26 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश किया जाए।

मरहूम पंजाबी गायक मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह।

मरहूम पंजाबी गायक मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह।

29 मई 2022 को हुई थी मूसेवाला की हत्या गौरतलब है कि मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह ने ली थी। मामले में 30 से अधिक आरोपी शामिल हैं और ट्रायल मंसा कोर्ट में चल रहा है।

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बीते तीन वर्षों से लगातार अदालतों के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने हमेशा यही कहा है कि वे अपने बेटे के हत्यारों को सज़ा दिलाकर ही चैन पाएंगे।

अदालत का हालिया आदेश अब उन्हें उम्मीद की नई किरण देता है कि न्याय की प्रक्रिया और पारदर्शी होगी और वे सीधे तौर पर आरोपियों का सामना कर पाएंगे।



Source link

Leave a Reply