14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आमिर खान के प्रोडक्शन की नई फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई। ‘एक दिन’ के नाम से बन रही फिल्म अब ‘मेरे रहो’ के नाम से 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस साईं पल्लवी की लीड भूमिका है। यह 2016 में रिलीज थाई फिल्म ‘वन डे’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।

आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘‘मेरे रहो’ का डायरेक्शन सुनील पांडे कर रहे हैं। सुनील पांडे की बतौर डायरेक्टर यह पहली फिल्म है। सुनील इससे पहले ‘रंग दे बसंती’, ‘डेल्ही बेली’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं।

‘मेरे रहो’ एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। जिसमें जुनैद खान पहली बार साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस साईं पल्लवी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। आमिर खान इस फिल्म का निर्माण मंसूर खान के साथ कर रहे हैं। इससे पहले आमिर खान और मंसूर खान ने ‘जाने तू या जाने ना जैसी शानदार फिल्म बनाई है। इतना ही नहीं आमिर खान ने ‘कयामत से कयामत तक’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म मंसूर खान के ही डायरेक्शन में किया था।

जुनैद खान ने यशराज फिल्म्स के बैनर बने बनी फिल्म ‘महाराजा’ से डेब्यू किया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। जुनैद खान की दूसरी फिल्म ‘लवयापा’ थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जुनैद खान ने खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया था।