12 सितंबर 2025 की तारीख ओमान क्रिकेट टीम के इतिहास में अमर रह जाएगी. इसी दिन उसने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतर कर अपना एशिया कप डेब्यू (Oman Asia Cup Debut) किया है. ओमान, एशिया कप डेब्यू करने वाला 9वां देश बन गया है. बताते चलें कि कप्तान जतिंदर सिंह, भारत से आते हैं और उनका जन्म भी भारत में ही हुआ था, लेकिन ओमान क्रिकेट टीम के डेब्यू के मौके पर उन्होंने पाकिस्तान के साथ-साथ टीम इंडिया को भी चेतावनी दी है.
एशिया कप डेब्यू करने वाली नौवीं टीम
ओमान ऐसा 9वां देश है, जिसने एशिया कप में डेब्यू किया है. उससे पहले भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, यूएई और नेपाल इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. 2025 में ओमान पहली बार एशिया कप में खेल रही है.
ओमान के ‘भारतीय’ कप्तान ने दी चेतावनी
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ओमान को पहले गेंदबाजी करनी होगी. ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस के समय कहा, “ये हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है कि हमें एशियाई जायंट टीमों को टक्कर देने का अवसर मिल रहा है. 6 महीने पहले तक ये बहुत बड़ी चुनौती, लेकिन खिलाड़ियों के अंदर अच्छा करने की भूख थी. हमारी टीम में कई टॉप स्पिनर हैं.”
जतिंदर सिंह ने एशियाई जायंट टीमों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अन्य) के साथ खेलने को गौरवपूर्ण लम्हा बताया. बता दें कि ओमान, पाकिस्तान, भारत और यूएई को ग्रुप A में रखा गया है, ओमान को पाकिस्तान और UAE के बाद 19 सितंबर को टीम इंडिया से भी भिड़ना है.
ओमान चाहे पहली बार एशिया कप खेल रही हो, लेकिन वो तीन बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी है. हालांकि वो वर्ल्ड कप में कभी ग्रुप स्टेज/पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई है.
यह भी पढ़ें: