IND vs PAK Match In Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच अब से ठीक दो दिन बाद रविवार, 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में क्रिकेट मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह भारत-पाकिस्तान मैच की चर्चा है. पहलगाम आतंकी हमले को देश अभी तक भूला नहीं है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों को मार गिराया. लेकिन अब इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम पहली बार क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. वहीं अब सवाल सामने ये है कि क्या अब किसी भी तरह ये मैच रद्द हो सकता है या नहीं, आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब.
क्या रद्द हो जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को शाम 6:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा. भारतीय समयानुसार ये मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को लेकर सड़क से लेकर संसद तक खूब चर्चा हो चुकी है और भारत सरकार से लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तक इस मामले में अपनी राय रख चुका है.
बीसीसीआई का कहना है कि बोर्ड पूरी तरह से सरकार के सभी फैसलों का पालन करेगा. वहीं भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ होने वाले मैचों को लेकर नई पॉलिसी का ऐलान किया था. भारत सरकार की नई नीति के मुताबिक टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत को पाकिस्तान के साथ खेलने से नहीं रोका जाएगा.
भारत सरकार का बड़ा फैसला
खेल मंत्रालय ने अपने इस फैसले से ये बात साफ-साफ कह दी थी भारत द्विपक्षीय सीरीज के अलावा बाकी सभी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ खेल सकता है. इसी फैसले से भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति भी मिल गई थी. वहीं नियमों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी भारत सरकार के फैसले को नहीं बदल सकता है. इस बात से साफ है कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना तय है.
भारत सरकार की तरफ से इस फैसले के बाद ये भी कहा गया था कि देश को ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स के लिए तैयार किया जा रहा है. सरकार इंटरनेशनल इवेंट्स को भारत में कराने पर जोर दे रही है. भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी भी करना चाहता है, जिसमें सभी देशों के खिलाड़ियों को भारत आना होगा.
यह भी पढ़ें