हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल मैच आज भारत और साउथ कोरिया के बीच है. सुपर4 में जब दोनों टीमें भिड़ी थी तब मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा था. ये चौथी बार है जब भारत और कोरिया एशिया कप के खिताब के लिए एक दूसरे से टकराएगी. जानिए मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर, लाइव स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी. मैच की टाइमिंग और अन्य डिटेल.
भारत ने पूल स्टेज में तीनों मैच जीते थे और अंक तालिका में टॉप पर रही थी. साउथ कोरिया ने 3 में से 2 मुकाबले जीते थे और उसका स्थान पूल बी में दूसरा था. सुपर4 स्टेज में भारत और कोरिया का पहला मैच एक दूसरे के साथ था, जो 2-2 से ड्रा रहा. इसके बाद साउथ कोरिया चीन से हारी और मलेशिया को 4-3 से हराया. भारत ने इसके बाद मलेशिया (4-1) और चीन (7-0) को बुरी तरह हराया.
फाइनल में भारत और साउथ कोरिया के आंकड़े
1994 में साउथ कोरिया ने भारत को फाइनल में हराकर अपना पहला एशिया कप का खिताब जीता था. इसके बाद 2007 में दोनों की खिताबी भिड़ंत हुई, जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने जीत दर्ज की. आखिरी बार दोनों फाइनल में 2013 में आमने-सामने हुए थे, तब कोरिया ने 4-3 से खिताबी मैच जीता था. साउथ कोरिया की टीम अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान में उतरेगी, वह कुल 5 बार खिताब जीत चुके हैं. जबकि भारत ने 3 बार हॉकी एशिया कप का खिताब जीता है.
भारत ने किन वर्षों में जीते एशिया कप के खिताब
- 2003 – फाइनल में पाकिस्तान को 4-2 से हराया
- 2007- फाइनल में साउथ कोरिया को 7-2 से हराया
- 2017- फाइनल में मलेशिया को 2-1 से हराया
भारत बनाम साउथ कोरिया एशिया कप 2025 का फाइनल मैच कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और कोरिया के बीच एशिया कप का फाइनल मैच आज रविवार, 7 सितंबर को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
भारत बनाम साउथ कोरिया एशिया कप 2025 का फाइनल मैच किस वेन्यू पर खेला जाएगा?
भारत और कोरिया के बीच एशिया कप का फाइनल मैच बिहार के राजगीर स्थित राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत बनाम साउथ कोरिया हॉकी एशिया कप 2025 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत और साउथ कोरिया के बीच होने वाले हॉकी एशिया कप फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हो.
भारत बनाम साउथ कोरिया हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल मैच किस टीवी चैनल पर देखें?
भारत और साउथ कोरिया के बीच हॉकी एशिया कप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 1 चैनल पर आएगा.