13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति विवाद को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसी दौरान संजय कपूरी की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव और एक्स वाइफ करिश्मा कपूर के वकील आपस में भिड़ गए। दोनों वकीलों ने एक-दूसरे पर बहस में बाधा डालने का आरोप लगाया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिया सचदेव के वकील राजीव नायर और करिश्मा कपूर की ओर से पेश हुए महेश जेठमलानी आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं।

वकील महेश जेठमलानी (बाएं) और वकील राजीव नायर (दाएं)
वीडियो में जज ज्योति सिंह के साथ दोनों वकीलों को देखा जा सकता है। जब प्रिया के वकील नायर बोल रहे थे, तब जेठमलानी कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे। इस पर नायर ने कहा, कृपया मुझे बीच में न रोकें। मुझे आपको बीच में टोकने की आदत नहीं है।
इसके बाद जेठमलानी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, तुम्हें अपनी ही दवा का स्वाद चखना चाहिए और मुझ पर चिल्लाना नहीं चाहिए। तुमने मुझे बीच में ही टोक दिया। मुझ पर चिल्लाओ मत, थोड़ी तमीज रखो।
जब नायर बोलना शुरू करते हैं, तब जेठमलानी उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहते हैं,अगर तुम चिल्लाओगे, तो तुम्हें कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं कोई आसानी से हार मानने वाला नहीं हूं।

जानें क्या है पूरा मामला?
करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान ने मंगलवार को पिता संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति में हिस्सा मांगने की याचिका दायर की थी। करिश्मा के बच्चों का आरोप है कि उनकी सौतेली मां प्रिया कपूर ने नकली वसीयत तैयार की है, जिससे वह पूरी संपत्ति पर पूरा कंट्रोल पाना चाहती हैं। इस नकली वसीयत में कियान और समायरा का कहीं जिक्र नहीं है। मामले में कोर्ट ने प्रिया कपूर से पूरी संपत्ति का ब्योरा मांगा है। इसकी अगली सुनवाई 2 हफ्तों बाद होगी।
बता दें कि संजय कपूर की मौत के बाद उनकी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक इस केस में कई लोग शामिल हैं। वादी करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बेटी और बेटा हैं। अदालत में उनकी मां उनका प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
पहले और दूसरे प्रतिवादी संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और उनका छोटा बेटा हैं। ये दोनों रजोकरी में परिवार के फार्महाउस में रहते हैं। वहीं, तीसरे प्रतिवादी संजय की मां हैं, जो उसी फार्महाउस में रहती हैं।
चौथे प्रतिवादी श्रद्धा सूरी मारवाह हैं, जिन्होंने खुद को विवादित वसीयत का निष्पादक (पर्पोटेड एग्जीक्यूटर) बताया है। बता दें कि श्रद्धा संजय की सहयोगी रही हैं। श्रद्धा ने ही जुलाई में दिल्ली के होटल में बैठक के दौरान वसीयत का खुलासा किया। इस दौरान करिश्मा व प्रिया मौजूद थीं।