भारत को आंखें दिखा रहा था पाकिस्तानी कप्तान, Asia Cup के पहले मैच में निकल गई सारी हेकड़ी

भारत को आंखें दिखा रहा था पाकिस्तानी कप्तान, Asia Cup के पहले मैच में निकल गई सारी हेकड़ी


बतौर कप्तान सलमान आगा अपने पहले एशिया कप मैच में फ्लॉप हो गए हैं. कप्तान सलमान आगा ओमान के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए. ये वही सलमान हैं, जो कुछ दिन पहले तक भारत के खिलाफ मैच के संबंध में बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे थे. उन्होंने कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि टीम इंडिया आक्रामकता दिखाना चाहती है, तो उनकी टीम भी भारत का आक्रामक स्वभाव में स्वागत करेगी. इन बड़े दावों के बीच ‘जीरो’ पर आउट हो जाना टीम का मनोबल गिराने वाली बात है.

ओमान के खिलाफ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब शून्य पर आउट हो गए थे. उसके बाद साहिबजादा फरहान और मोहम्मद हारिस ने 85 रनों की साझेदारी कर पाक टीम को संभाला. कप्तान सलमान आगा तब बैटिंग करने आए जब 13वें ओवर में 102 के स्कोर पर मोहम्मद हारिस का विकेट गिरा. हारिस 66 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सलमान आगा अपनी पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे. वो कहां बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, लेकिन ओमान के आमिर कलीम ने उन्हें ‘0’ पर आउट करके सारी हेकड़ी निकाल दी होगी.

बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे थे

एशिया कप 2025 का आगाज होने से पहले सभी 8 टीमों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. उसमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का कहना था कि टीम इंडिया हमेशा ‘एग्रेशन’ के साथ मैदान में उतरती है और बिना आक्रामकता शायद क्रिकेट नहीं खेला जा सकता. इसके जवाब में पाक कप्तान सलमान आगा का कहना था कि भारतीय टीम ‘एग्रेशन’ के साथ खेलना चाहती है, तो वो टीम इंडिया के फैसले का स्वागत करेंगे और उसी अंदाज में खेलेंगे.

सलमान आगा को मार्च 2024 में पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने अपने 25 मैचों के अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में चार अर्धशतक समेत 489 रन बनाए हैं. वो पार्ट-टाइम गेंदबाजी भी कर लेते हैं और पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 विकेट चटका चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

क्या एशिया कप में अब भी रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच, कौन लेता है ये फैसला? जानें क्या है नियम



Source link

Leave a Reply