Sohail Khan apologizes after controversy over his driving without helmet and abusing common man | सोहेल खान ने विवाद के बाद मांगी माफी: बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए वीडियो बनाने वाले शख्स को गाली दी थी, अब माफीनामा जारी कर दी सफाई

Sohail Khan apologizes after controversy over his driving without helmet and abusing common man | सोहेल खान ने विवाद के बाद मांगी माफी: बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए वीडियो बनाने वाले शख्स को गाली दी थी, अब माफीनामा जारी कर दी सफाई


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोहेल खान हाल ही में उस वीडियो के चलते विवादों से घिर गए, जिसमें वो बिना हेलमेट बाइक चलाते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने वीडियो बना रहे एक शख्स को गाली भी दी थी। एक्टर की जमकर आलोचना की गई, जिसके बाद विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर अब सोहेल खान ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

सोहेल खान ने माफीनामा जारी करते हुए ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा है, ‘मैं सभी बाइक चलाने वालों से निवेदन करना चाहता हूं कि कृपया हमेशा हेलमेट पहनें। मैं कभी-कभी हेलमेट नहीं पहनता हूं क्योंकि मुझे घुटन (क्लॉस्ट्रोफोबिया) महसूस होती है, लेकिन यह हेलमेट न पहनने का कोई बहाना नहीं है।’

आगे उन्होंने लिखा है, ‘बचपन से ही राइडिंग मेरा जुनून रहा है। यह बीएमएक्स साइकिल से शुरू हुआ और अब मैं बाइक चलाता हूं। मैं ज्यादातर देर रात बाइक चलाता हूं, जब ट्रैफिक कम होता है, ताकि जोखिम कम रहे। वह भी धीमी गति से और पीछे मेरी कार चलती रहती है।’

माफी मांगते हुए सोहेल खान ने लिखा है,

QuoteImage

मैं अपने सभी साथी राइडर्स को भरोसा दिलाता हूं कि मैं अपनी घुटन की समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा और हेलमेट पहनूंगा, इसलिए कृपया मेरा साथ दें। मैं ट्रैफिक अधिकारियों से दिल से माफी मांगता हूं और उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि आगे से मैं सभी नियमों का पालन करूंगा।

QuoteImage

‘मैं उन सभी राइडर्स को सलाम करता हूं जो असहजता के बावजूद हमेशा हेलमेट पहनते हैं, क्योंकि यह हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी है। सावधानी बरतना, पछताने से बेहतर है। एक बार फिर, मुझे सच में बहुत अफसोस है।’

क्यों हुआ विवाद?

हाल ही में सोहेल खान का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो बिना हेलमेट बाइक चलाते दिखे थे। जब एक शख्स ने पास चलते हुए उन्हें रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो सोहेल ने गाली दी और वीडियो बंद करने को कहा। वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर एक्टर की आलोचना करने लगे। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए कि क्या नियम और कानून सिर्फ आम जनता के लिए होते हैं।



Source link

Leave a Reply