Aarti Singh gets angry over rumours of an affair of Jai Bhanushali and meisha | जय भानुशाली के अफेयर की अफवाहों पर भड़कीं आरती सिंह: तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस के साथ कॉन्सर्ट में पहुंचे थे, आरती बोलीं- उसकी राखी बहन है

Aarti Singh gets angry over rumours of an affair of Jai Bhanushali and meisha | जय भानुशाली के अफेयर की अफवाहों पर भड़कीं आरती सिंह: तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस के साथ कॉन्सर्ट में पहुंचे थे, आरती बोलीं- उसकी राखी बहन है


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर एक्टर जय भानुशाली इन दिनों तलाक की खबरों से सुर्खियों में हैं। हाल ही में जय को बिस्मिल कॉन्सर्ट में स्पॉट किया गया। उनके साथ एक महिला भी स्पॉट की गईं, जिसके बाद वीडियो को ये कहते हुए पोस्ट किया गया कि जय भानुशाली, मिस्ट्री गर्ल के साथ कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। हालांकि मिस्ट्री गर्ल कही जा रहीं महिला कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस माइशा अय्यर हैं। जय भानुशाली और माइशा अय्यर पर इस तरह के दावे किए जाने पर अब एक्ट्रेस आरती सिंह भड़क गईं।

इंस्टाग्राम पर एक न्यूज आउटलेट के अकाउंट से जय भानुशाली और माइशा का कॉन्सर्ट एंजॉय करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसके साथ लिखा था, ‘तलाक की खबरों के बीच जय भानुशाली को मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया।’

इस वीडियो पर आरती सिंह ने भड़कते हुए कमेंट कर लिखा, ‘तुम लोग कुछ भी लिखते हो, ये उसकी राखी बहन है। अपने फैक्ट्स चैक कर लो।’

आरती सिंह के अलावा भी कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो और इसके कैप्शन की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

बता दें कि माइशा अय्यर, बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुकी हैं। इस कॉन्सर्ट में माइशा और जय भानुशाली के अलावा आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, आकांक्षा पुरी समेत कई सेलेब्स मौजूद थे।

तलाक की खबरों से चर्चा में हैं जय भानुशाली

लंबे समय से माही विज और जय भानुशाली की तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। बीते महीने रिपोर्ट्स रहीं कि दोनों के तलाक की प्रोसेस जारी है और अब दोनों बेटी तारा की कस्टडी पर फैसला कर रहे हैं। इसी बीच माही विज ने अपने यूट्यूब व्लॉग में तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया, हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि वो तलाक ले रही हैं या नहीं।



Source link

Leave a Reply