बॉन्डी हमले को लेकर जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री को लगाया फोन, क्या हुई बात? – sydney bondi beach terror attack jewish community 16 dead pm modi condolence s jaishankar ntcprk

बॉन्डी हमले को लेकर जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री को लगाया फोन, क्या हुई बात? – sydney bondi beach terror attack jewish community 16 dead pm modi condolence s jaishankar ntcprk


ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर हुए हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध है. सिडनी पुलिस ने इसे यहूदियों को निशाना बनाकर किया गया ‘आतंकवादी हमला’ बताया है जिसमें एक हमलावर समेत 16 लोगों की मौत हो गई. हमला दो लोगों ने मिलकर किया और कथित तौर पर वो पिता और पुत्र थे.

बॉन्डी बीच हमले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वॉन्ग से बातचीत की है.

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री से बातचीत की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘अभी ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग से बात हुई. मैंने बॉन्डी बीच में हुए आतंकवादी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.’

बॉन्डी बीच हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर आज हुए उस भीषण आतंकवादी हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जिसमें यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन का उत्सव मना रहे लोगों को निशाना बनाया गया. भारत की जनता की ओर से, जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’

पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘इस दुख की घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. भारत की आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति है और वो आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है.’

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply