8 मिनट पहलेलेखक: वर्षा राय
- कॉपी लिंक

डिजिटल दुनिया के सबसे पसंद किए जाने वाले क्रिएटर्स में से एक आशीष चंचलानी अपनी नई वेब सीरीज एकांकी चैप्टर टू के साथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने एक्टर, डायरेक्टर, राइटर और कास्टिंग डायरेक्टर चारों भूमिकाएं खुद निभाकर अपनी क्रिएटिव रेंज और भी बढ़ा दी है।
शूटिंग के अनुभवों और दो साल की कड़ी मेहनत के बीच, आशिष ने दैनिक भास्कर से बातचीत में उस खास पल को भी याद किया जब वह बिग बॉस में सलमान खान से मिले और उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि सलमान उन्हें पहले से जानते हैं। इंटरव्यू में आशिष ने अपनी पर्सनल जर्नी, स्ट्रगल और फैंस के लिए तैयार किए गए सरप्राइज पर भी खुलकर बात की।

आपकी वेब सीरीज एकांकी का चैप्टर टू रिलीज हो गया है, इस सीरीज में आप एक्टर, डायरेक्टर, राइटर सब हैं। कैसा एक्सपीरियंस रहा?
जी हां, मैंने इस वेब सीरीज में एक्टिंग के साथ कास्टिंग करना, स्टोरी राइटिंग, डायरेक्शन सब कुछ ही लगभग किया है। ये दूसरा एपिसोड है एकांकी का, जो 8 दिसंबर को रिलीज हो गया है। इस डेट की खासियत है कि इस दिन मेरा जन्मदिन है और इस दिन मुझे इंडस्ट्री में 11 साल भी पूरे होने जा रहे हैं।
ये एक हॉरर-कॉमेडी शो है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे सात दोस्त एक ट्रिप पर जाते हैं और वहां जाकर फंस जाते हैं। आगे उनके साथ क्या-क्या होगा, ये आपको देखकर मालूम पड़ेगा। मुझे दो साल लग गए इस दूसरे चैप्टर को बनाने में। मुझे अच्छा लगेगा अगर फैंस को पसंद आएगा।
हर रिलीज से पहले फैंस के लिए कोई सरप्राइज रहता है आपके लिए। इस शो से भी आप किसी तरह का चकमा दे रहे हैं जो अब तक फैंस पकड़ नहीं पाए?
चकमा देना तो मेरी फितरत में है, और इस बार कितना बड़ा ये चकमा होगा, ये तो आपको देखकर ही मालूम पड़ेगा।
वेब सीरिज की शूटिंग का बेस्ट मोमेंट आपके लिए क्या था?
मुझे याद है जब सीरिज का शेड्यूल खत्म हुआ, मैं काफी परेशान चल रहा था। इस बीच त्र्यंबकेश्वर मंदिर जाना हुआ मेरा। वहां मैं शिव जी के आंगन में बैठा था और अचानक से एक एनर्जी मेरे अंदर आई। पीछे ऐसा मानो गाना बज रहा हो “ऊंची ऊंची वादियों में बसते हैं भोले शंकर” वाला। बहुत ही खूबसूरत फीलिंग थी वो। तब एहसास हुआ कि भोले जी मेरे साथ हैं और अपने बच्चे का ध्यान वो खुद रख लेंगे।

शूट का वर्स्ट फेज कब आया, जब ऐसा लगा कि मुझसे नहीं हो पाएगा?
शूट के दौरान एक वक्त ऐसा फेज आया जब रिसोर्सेस से लेकर फाइनेंस सब खत्म हो गए थे। तब मैं बहुत डर गया था। ऐसा लगा कि बहुत रिस्पॉन्सिबिलिटी ले ली थी जिसे मैं पूरा नहीं कर पाया हूं। तब एक रात मैंने अपने दोस्त गौर गोपाल को कॉल लगाया। उन्होंने मुझे शांत किया और कहा कि अब सो जाओ, और सुबह ऐसा उठो जैसे कुछ हुआ ही ना हो। वही किया मैंने।
आपकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। अब बैक टू बैक लॉन्ग फॉर्मेट स्टोरी पर आप काम कर रहे हैं, कहां से आइडिया आता है?
मैं दोस्तों के साथ निकल जाता हूं और बाहर चीज़ों को बड़ा ऑब्जर्व करता हूं। कभी आधी रात को आइडिया आता है तो उसे नोट्स में लिख लेता हूं। इस एकांकी सीरीज में भी एक जगह ऐसा सीन है जो मैंने डांबे में ट्रैवल करते हुए देखा था और फिर उसे नोट डाउन कर लिया। वहीं से मुझे इस सीन की इंस्पिरेशन आई थी। कई बार दोस्त ट्रिप में ऐसी हरकतें करते हैं कि मैं वहां से उसे उठा लेता हूं और अलग तरह से दर्शकों को पेश करता हूं।

एकांकी की कास्टिंग भी आपने खुद से की है। क्या ये सब आपके प्रोफेशनल दोस्त हैं या कुछ बचपन के दोस्त भी?
कास्ट में से आकाश डोडेजा, हर्ष राणे, रोहित साधवानी ये तीनों तो मेरे ही टीम से हैं, जिन्हें दर्शक पहले से ही जानते हैं। ये मेरे बचपन के ही दोस्त हैं। बाकी शशांक शेखर का मैंने ऑडिशन लिया था किसी और चीज के लिए, लेकिन फिर मैंने उन्हें इस सीरीज में कास्ट कर लिया। सिद्धांत सरफरे और ग्रिशिम नवानी दोनों ही एक बेहतरीन कंटेंट क्रिएटर हैं।
इस तरह की हॉरर सीरीज बनाने में क्या आपके साथ कभी कोई भूतिया मोमेंट हुआ है जिसे आप बताना चाहें?
जी बिल्कुल हुआ है। जब हम एकांकी के चैप्टर वन की शूटिंग कर रहे थे, तब एक सीन में मैं और जादू पेशाब कर रहे थे और वहां कुछ ऐसा हुआ कि हम काफी डर गए और उस सीन को शूट करने में काफी वक्त लग गया था। अगले दिन हमने वहां नारियल फोड़ा, हनुमान चालीसा पढ़ी, तब जाकर शूटिंग की थी हमने।
2025 भी कहीं न कहीं आपके लिए भूतिया मोमेंट से भरा रहा। क्या बड़ी सीख आपने इस साल से ली?
सचमुच, मैंने यही चीज सीखी कि कोई भी चीज दस बार सोचकर ही की जानी चाहिए। मुझे पता नहीं चला कि कैसे मैं इतना बड़ा बन गया कि मेरी छोटी-छोटी चीजों को पकड़ा जाने लगा। दूसरी बात जो मैंने सीखी है कि अगर कोई आपको शो का एडिट भेजे, तो पहले ही आप उसे बता दें कि एडिटिंग में क्या-क्या प्रॉब्लम है।

कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही आप आमिर, शाहरूख खान और सलमान खान से भी काफी नजदिकियां रखते हैं। कैसी बॉन्डिंग है आपकी उनके साथ?
मैं भाईजान को उनकी फैमिली के साथ नजदीक रिश्तों की वजह से जानता हूं। मैं जब बिग बॉस शो में गया और मुझे पता चला कि सलमान खान मुझे जानते हैं, तो इस बात से मुझे काफी खुशी मिली थी। मैं जब स्टेज पर आने वाला था, तो उससे पहले सलमान खान ने बाकायदा टाइम निकालकर मेरा इंट्रो दिया, जिसे सुनकर बैकस्टेज मेरी आंखों में आंसू आने वाले थे।
बहुत ही अलग ऑरा है उनका, और मेरी ख्वाहिश है कि मैं उनके साथ एक एक्शन फिल्म करूं। शाहरुख खान से तो मिलकर मेरे लाइफ में एक बड़ा चेंज आया था और उनसे मिलने के बाद ही मेरी फैट टू फिट वाली जर्नी शुरू हुई।
आमिर खान को मैंने एली के जरिए मिला था। जहां मैंने उन्हें वेब सीरीज एकांकी की थोड़ी सी शूटिंग भी दिखाई थी और वो देखकर काफी हंसे, मजा आया उन्हें। वो मुझे अपने दंगल की कमाई बता रहे थे तो मैं उन्हें यूट्यूब का एल्गोरिद्म समझा रहा था।

आपके 40 किलो कम करने की जर्नी काबिल-ए-तारीफ है। कहां से मिला आखिरकार ये मोटिवेशन?
उस दौरान दिल भी टूटा हुआ था, तबीयत भी काफी खराब चल रही थी। सारे होप्स लॉस्ट हो ही गए थे। फिर एक दिन बस ठान लिया कि अब खुद को नीचे से ऊपर लाना है। बिल्कुल चुपके से मैंने अपना ये ट्रांसफॉर्मेशन किया। तब मैं बिल्कुल गायब हो गया, पूरा फोकस अपने ऊपर लगा दिया। लोगों ने मेरे इस ट्रांसफॉर्मेशन की खूब सराहना की।
एक दिन किसी शादी में एक लड़की ने मुझे डायरेक्ट प्रपोज ही कर दिया था। 90 परसेंट मैं अपनी जिंदगी में मोटा रहा हूं, तो इस तरह के कॉम्प्लिमेंट मुझे नहीं मिले थे। अब मैं पहले से ज्यादा खुश हूं अपने आप से।