एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 160 रन बनाए हैं. मोहम्मद हारिस के अलावा कोई पाक बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. हारिस ने 63 रनों की पारी खेली, लेकिन कप्तान सलमान आगा और सैम आयूब समेत अन्य टॉप खिलाड़ी फ्लॉप रहे. ओमान के शाह फैजल ने पाक बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए 3 बहुमूल्य विकेट चटकाए. यह बताते चलें कि ओमान पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट में खेल रहा है.
फुस्सी बम निकले पाक बल्लेबाज
ओमान के खिलाफ, पाकिस्तान बैटिंग की शुरुआत ही बहुत खराब रही, क्योंकि सैम अय्यूब खाता तक नहीं खोल पाए. मोहम्मद हारिस और साहिबजादा फरहान की 85 रनों की साझेदारी ने जरूर पाक टीम की उम्मीदें बढ़ाईं. साहिबजादा ने 29 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बाद विकेटों का जैसे पतझड़ शुरू हो गया था. उनके बाद मोहम्मद हारिस भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और खराब शॉट खेलकर 63 के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे.
एक समय पाकिस्तान ने 11वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे. पारी की आखिरी 55 गेंदों के भीतर पाकिस्तान ने 6 विकेट गंवाए और सिर्फ 71 रन जोड़े. भारत के खिलाफ आमतौर पर अच्छा करने वाले फखर जमान नंबर-4 पर बैटिंग करने आए, जो 16 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे.
पाकिस्तान टीम सिर्फ 160 रन बना पाई, इसका एक बड़ा कारण यह भी रहा कि फखर जमान 12वें ओवर की शुरुआत में बैटिंग करने आए थे. वो डेथ ओवरों में सेट हो चुके थे, लेकिन पारी के आखिरी 4 ओवरों में उन्हें सिर्फ 6 गेंद खेलने को मिलीं. वो स्ट्राइकिंग एंड पर आ ही नहीं पाए.
कप्तान सलमान आगा बुरी तरह फ्लॉप
बतौर पाकिस्तानी कप्तान एशिया कप में अपना पहला मैच खेलने उतरे सलमान आगा पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वो इस मैच में सैम अय्यूब के बाद ऐसे दूसरे बल्लेबाज रहे, जो गोल्डन डक का शिकार बने.
यह भी पढ़ें:
क्या हरभजन सिंह को BCCI में मिलेगा बड़ा पद? एशिया कप के बीच इस फैसले ने सबको चौंकाया