33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का महज 38 साल की उम्र में 31 अगस्त को निधन हो गया। उनके इस तरह असमय चले जाने से इंडस्ट्री में हर कोई हैरान है। ‘पवित्र रिश्ता’ में प्रिया के साथ काम कर चुकीं अंकिता लोखंडे ने एक्ट्रेस के निधन पर अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने प्रिया के साथ अपनी कई फोटो शेयर कर बताया कि वो उनके कितने करीब थीं। प्रिया का जाना कैसे उनके लिए निजी नुकसान है।
अंकिता अपने पोस्ट में लिखती हैं- ‘पवित्र रिश्ता से प्रिया मेरी पहली दोस्त थी। मैं, प्रार्थना और प्रिया…हमारा छोटा गैंग। जब हम साथ होते तो पूरे लगते थे। प्रिया, प्रार्थना और मैं एक-दूसरे को प्यारे से मराठी में वेडी बुलाते थे और हमारा बॉन्ड बहुत ही स्पेशल था। वो मेरे अच्छे दिनों में हमेशा मौजूद रहती थी और मेरे दुख के दिनों में मेरा साथ देती थी। जब भी मुझे उसकी जरूरत होती थी, वो हर पल खड़ी रहती थी। वो कभी गणपति बप्पा की गौरी महाआरती में शामिल होना नहीं भूलती थी, और इस साल, मैं वहां तुम्हारी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करूंगी, मेरी प्यारी… और तुम्हारी बहुत याद आती है।’

अंकिता पोस्ट में आगे लिखती हैं- प्रिया सबसे मजबूत थीं, उसने हर लड़ाई बहुत हिम्मत से लड़ी। और यह लिखते हुए भी मेरा दिल टूट रहा है। उसे खोना याद दिलाता है कि हम कभी नहीं जानते कि कोई अपनी मुस्कान के पीछे कितनी लड़ाई लड़ रहा है। इसलिए, हमेशा दयालु रहें। प्रिया मेरी प्यारी वेडी, तुम हमेशा मेरी यादों और दिल में जिंदा रहोगी। हर खुशी, आंसू और हर पल के लिए थैंक यू। हम फिर मिलेंगे। ओम शांति।’

बता दें कि प्रिया लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं। उनका बीते कई सालों से कैंसर का इलाज चल रहा था, कुछ समय पहले वो कैंसर से रिकवर होने लगी थीं, लेकिन फिर अचानक उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो आखिरी समय में उन्होंने ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्स करना बंद कर दिया था।