Brain Stroke Symptoms: ब्रेन स्ट्रोक होने पर दिखते हैं ये लक्षण, समय पर नहीं हुए सतर्क तो झेलनी होगी ये 5 परेशानियां

Brain Stroke Symptoms: ब्रेन स्ट्रोक होने पर दिखते हैं ये लक्षण, समय पर नहीं हुए सतर्क तो झेलनी होगी ये 5 परेशानियां


Brain Stroke Symptoms: तनाव भरी जिंदगी में brain stroke का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. स्ट्रोक अचानक से आता है और मरीज की जिंदगी पर गहरा असर डाल सकता है. अक्सर लोग शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके कारण गंभीर नतीजे सामने आते हैं. इस मसले पर डॉ. राहुल पंडित का कहना है किअगर ब्रेन स्ट्रोक के शुरुआती संकेतों को तुरंत पहचान लिया जाए और समय पर इलाज मिल जाए, तो जान बचाई जा सकती है.”

आजकल कम उम्र के लोगों में भी ब्रेन स्ट्रोक की समस्या होने लगी है. इसका सबसे बड़ा कारण काम की अधिकता और तनाव लेना है. साथ ही खाना-पान पर ध्यान नहीं देना, नींद पूरी नहीं करना, ये भी ब्रेन स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा देता है.

ये भी पढ़े- Best Age For Egg Freezing: एग फ्रीज करवाने की सही उम्र क्या है, 30 या 40 साल कब लेना चाहिए ये डिसीजन?

अचानक सिरदर्द और चक्कर आना

ब्रेन स्ट्रोक का सबसे पहला संकेत तेज सिरदर्द और अचानक चक्कर आना हो सकता है. इसे अक्सर लोग सामान्य थकान मानकर अनदेखा कर देते हैं.

धुंधला दिखाई देना या दृष्टि कम होना

स्ट्रोक के दौरान आंखों की नसों पर असर पड़ सकता है, जिससे अचानक blurred vision या एक आंख से दिखाई देना बंद हो सकता है.

बोलने और समझने में दिक्कत

अगर किसी को अचानक बोलने में अटकने लगे, आवाज अस्पष्ट हो जाए या सामने वाले की बात समझ में न आए तो यह speech difficulty in stroke का लक्षण हो सकता है.

हाथ-पैर सुन्न होना

ब्रेन स्ट्रोक का एक सामान्य संकेत है शरीर के एक हिस्से में कमजोरी या numbness in arms or legs। यह आमतौर पर चेहरे, हाथ या पैरों में महसूस होता है.

संतुलन बिगड़ना

अचानक संतुलन बिगड़ना, चलने में दिक्कत या बार-बार गिरना भी स्ट्रोक का चेतावनी संकेत हो सकता है.

समय पर ध्यान न देने पर ये परेशानियां हो सकती हैं

पैरालिसिस

लक्षणों को नज़रअंदाज करने पर मरीज के शरीर का एक हिस्सा स्थायी रूप से कमजोर हो सकता है.

याददाश्त की कमी

स्ट्रोक का असर दिमाग की नसों पर पड़ता है, जिससे memory loss की समस्या हो सकती है.

बोलने की क्षमता खत्म होना

भाषा को पहचानने और बोलने की क्षमता पर गहरा असर पड़ सकता है.

मानसिक तनाव और अवसाद

स्ट्रोक के बाद मरीज अक्सर depression and anxiety का शिकार हो जाते हैं.

मृत्यु का खतरा

सबसे गंभीर स्थिति में समय पर इलाज न मिलने पर यह जानलेवा भी साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: Bown vs White Sugar for Diabetes: ब्राउन शुगर या व्हाइट शुगर…डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए?

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Reply