Raj Nidimoru wife Shhyamali De drops cryptic Samantha Prabhu Dubai vacation reel | मिस्ट्री मैन का हाथ थामे दिखीं सामंथा: राज निदिमोरु संग अफेयर की खबरों के बीच वीडियो वायरल; डायरेक्टर की एक्स-वाइफ का पोस्ट भी चर्चा में

Raj Nidimoru wife Shhyamali De drops cryptic Samantha Prabhu Dubai vacation reel | मिस्ट्री मैन का हाथ थामे दिखीं सामंथा: राज निदिमोरु संग अफेयर की खबरों के बीच वीडियो वायरल; डायरेक्टर की एक्स-वाइफ का पोस्ट भी चर्चा में


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से उनका नाम निर्देशक राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। हाल ही में उन्होंने दुबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह किसी शख्स का हाथ थामे नजर आईं। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मिस्ट्री मैन कोई और नहीं, बल्कि राज निदिमोरु हैं। इसी बीच डायरेक्टर की एक्स-वाइफ श्यामली का एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है।

श्यामली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ये सब फिर से डेजा वु जैसा लग रहा है।’

इससे पहले भी श्यामली ने एक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘नासमझी भरे बर्ताव का भी समझदारी से जवाब दें।’

एक और स्टोरी में लिखा था, ‘सेपरेशन का मतलब ये नहीं है कि आप किसी चीज के मालिक ना हों, बल्कि ये हैकि कोई चीज आपका मालिक ना हो।’

कैसे शुरू हुईं रिलेशनशिप की खबरें

सामंथा और राज निदिमोरु साथ में ‘द फैमिली मैन’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। दोनों को पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स के साथ भी देखा गया था। इसके बाद से ही उनके रिश्ते को लेकर खबरें आने लगी थीं। इसके अलावा भी दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किय गया है। हालांकि, अब तक दोनों की तरफ से इस मामले में कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।

कौन है राज निदिमोरु?

राज निदिमोरु, राज और डीके की जोड़ी का हिस्सा हैं। उनकी शादी श्यामाली डे से हो चुकी है, जोकि एसोसिएट डायरेक्टर हैं। उनकी एक बेटी भी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply