Bhojpuri actress Amrapali Dubey had a crush on Shoaib Ibrahim | शोएब इब्राहिम पर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को था क्रश: बोलीं- उनमें शाहरुख खान वाली वाइब थी, दीपिका उनके साथ बहुत खुश नजर आती हैं

Bhojpuri actress Amrapali Dubey had a crush on Shoaib Ibrahim | शोएब इब्राहिम पर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को था क्रश: बोलीं- उनमें शाहरुख खान वाली वाइब थी, दीपिका उनके साथ बहुत खुश नजर आती हैं


14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोजपुरी आम्रपाली दुबे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के रिश्ते पर बात की। आम्रपाली दुबे ने शोएब इब्राहिम के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की।

सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में जब आम्रपाली दुबे से पूछा गया कि ऐसा कहा जाता है कि शोएब इब्राहिम से शादी के बाद दीपिका कक्कड़ ने अपना अस्तित्व खो दिया है। इस सवाल के जवाब में आम्रपाली दुबे ने कहा- मैं दीपिका से पर्सनली नहीं मिली हूं, लेकिन वो काफी खुश दिखती हैं। अगर वो घर और पति के साथ खुश हैं, तो हम कौन होते हैं उन्हें जज करने वाले। दीपिका शोएब के साथ खुश हैं और बस यही खुशी मैटर करती है।

बता दें कि आम्रपाली दुबे और शोएब इब्राहिम ने पहली बार टीवी शो ‘पलकों की छांव में’ शो में काम किया था। शोएब इब्राहिम के साथ अपनी बॉन्डिंग पर आम्रपाली दुबे ने कहा- वो शाहरुख खान वाली वाइब देते थे। मुझे उन पर क्रश था। हम लोग उसे चिढ़ाते भी थे।

आम्रपाली से जब पूछा गया कि क्या आपने शोएब इब्राहिम से मोहब्बत का इजहार किया? आम्रपाली ने कहा- मोहब्बत नहीं थी, बस क्रश था। हम उसे काफी परेशान करते थे और वो शरमा जाता था। शोएब बहुत ज्यादा मेहनती थे। वो परफेक्ट हसबैंड, बेटा और भाई वाली वाइब देते थे।

आम्रपाली ने बताया कि शोएब भोपाल से मुंबई काम की तलाश में आए थे। वो काम को लेकर बहुत जुनूनी थे और अपने रोल को शिद्दत से निभाते थे। चाहे धूप हो या बारिश वो हमेशा 15 मिनट पहले सेट पर पहुंच जाते थे। मेरे मम्मी-पापा के लिए वो बेटे की तरह थे। मेरी मम्मी शोएब के लिए खाना बनाकर भेजती थीं।

हालांकि, आम्रपाली अभी शोएब के टच में नहीं है। आम्रपाली कहती हैं कि एक फिल्म प्रमोशन के दौरान वो 11 साल बाद शोएब से लखनऊ में मिली थीं, लेकिन उनसे मिलकर ऐसा नहीं लगा कि इतना वक्त हो चुका है। आम्रपाली दुबे ने कहा- मैं भोजपुरी इंडस्ट्री आ चुकी हूं। इसलिए अब टीवी वाले दोस्तों से मिलना-जुलना नहीं हो पाता है।



Source link

Leave a Reply