जिस दिन एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हुआ, तभी से भारत-पाकिस्तान मैच (India vs Pakistan Match) पर बवाल मचा हुआ है. एशिया कप में दोनों टीमों की ‘महाभिड़ंत’ 14 सितंबर को होनी है. पूरे भारतवर्ष में इस मैच को रद्द करने के लिए एक मुहिम छिड़ गई है. राजनीतिक पार्टियां भी इसका विरोध कर रही हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या इस मैच को रद्द करने का फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हाथों में है.
क्या BCCI रद्द करेगा भारत-पाक मैच?
जी नहीं, भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने का फैसला बीसीसीआई के हाथों में नहीं है. इस संबंध में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने खुद स्टेटमेंट जारी करके बताया था कि एशिया कप पर भारत सरकार जो फैसला लेगी, बोर्ड उसका पालन करेगा.
वहीं भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच खेलने पर एक नई नीति लागू की थी. उस नीति में बताया गया कि बहुपक्षीय टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम, पाकिस्तान के साथ खेलेगी, लेकिन उसके साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी. भाजपा के अनुराग ठाकुर भी इसी बात को दोहरा चुके हैं. एशिया कप मैच को रद्द करने या ना करने का निर्णय पूरी तरह भारत सरकार के हाथों में है.
विपक्ष भी भारत-पाकिस्तान मैच पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों ले चुका है. वहीं मैच को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी, लेकिन उच्च न्यायालय ने लॉ छात्रों की याचिका को खारिज कर दिया था. उस याचिका में कहा गया कि पहलगाम हमले के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलना, जान गंवाने वाले लोगों और शहीद भारतीय जवानों के अपमान बराबर होगा.
बताते चलें कि भारत-पाक मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से लाइव प्रसारित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: