शादी ब्याह का माहौल हो और मेहमानों के बीच आपकी पहचान सबसे अलग दिखे तो समझ लीजिए कि आपने सबका दिल जीत लिया. अक्सर देखा जाता है कि कुछ मेहमानों के आसपास भीड़ अपने आप जुट जाती है. लोग उनसे बातें करना चाहते हैं और उनकी मौजूदगी महफिल को और रोशन कर देती है. दरअसल यह कोई जादू नहीं बल्कि उनकी आदतें होती है जो उन्हें सबसे खास बना देती हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि अगली शादी या पार्टी में सबकी नज़रें आप पर टिक जाए तो बस इन पांच आदतों को अपना लीजिए.
1. मुस्कुरा कर कीजिए लोगों का स्वागत
शादी में सबसे अलग बनने के लिए शादियों में जाते ही आप सबसे पहले सभी को स्माईल के साथ हेलो करें. जरूरत पड़ने पर मदद ऑफर करें. आपकी गर्मजोशी ही माहौल को खुशनुमा बना देगी और लोग आपके पास खींचे चले आएंगे.
2. दूसरों में दिलचस्पी दिखाइए
शादियों के समय में किसी से भी बातचीत करते समय सिर्फ बोलिए मत, बल्कि ध्यान से सुनिए भी. सामने वाला जब महसूस करता है कि उसकी बातें गौर से सुनी जा रही है तो वह आपके साथ और जुड़ाव महसूस करता है.
3. हेल्प करने से पीछे न हटे
मेहमानों को आरामदायक महसूस करने के लिए छोटी-छोटी चीजें कीजिए, जैसे पानी ऑफर करना, कुर्सी दिलाना या खाना शेयर करना आपकी यह सोच लोगों को आपके खास होने का एहसास कराएगी.
4. हमेशा रखिए पॉजिटिव रवैया
आपका हसमुख और फ्रेंडली नेचर हर किसी को आकर्षित करता है. नेगेटिव बातों से दूर रहिए और माहौल को हल्का-फुल्का बनाए रखिए.
5. छोटी चीज रखें याद
अगर आप लोगों को उनके नाम से पुकारते हैं या उनकी कही छोटी-छोटी बातें याद रखते हैं तो यह उन्हें बहुत अच्छा लगता है. इससे सामने वाला खुद आपको इंपॉर्टेंट महसूस करता है. ऐसा करने पर शादियों में आपकी भी इंपॉर्टेंस और बढ़ती है.
ऐसे बनेंगे शादी की शान
एक्सपर्ट्स भी मानते हैं की शादी जैसे समारोह सिर्फ कपड़े दिखाने या फोटो खिंचवाने का मौका नहीं होते, बल्कि यह रिश्ते मजबूत करने और नए लोग बनाने का बेहतरीन मौका होता है. अगर आप अपनी कुछ आदतों में बदलाव करते हैं तो न सिर्फ आप भीड़ में सबसे अलग नजर आएंगे बल्कि लोग आपकी मौजूदगी को लंबे समय तक याद रखेंगे.
ये भी पढ़ें-Famous ghats of Kashi: घूमने नहीं जा पा रहे हैं बनारस, इन तस्वीरों में देख सकते हैं काशी के सारे घाट