श्रीलंका ने एशिया कप टूर्नामेंट में परफेक्ट शुरुआत की है. श्रीलंकाई टीम का पहला मैच बांग्लादेश (SL vs BAN Asia Cup) से हुआ, जिसमें उसके गेंदबाजों ने पहले 2 ओवरों में कोई रन ही नहीं दिया. टी20 में किसी गेंदबाज के लिए मेडन ओवर फेंकना ही अपने आप में बड़ी चुनौती होती है, लेकिन टीम लगातार 2 मेडन ओवर फेंक दे, फिर वाह! वाह! होनी तो बनती है. यह कारनामा श्रीलंका के नुवान तुषारा और दुश्मंता चमीरा ने किया है. दरअसल टी20 एशिया कप इतिहास में अब तक कुल 6 गेंदबाज हैं, जो पावरप्ले ओवरों में मेडन ओवर करने के साथ-साथ विकेट भी ले चुके हैं.
दो ओवर, जीरो रन और 2 विकेट
बांग्लादेश की टीम के लिए तंजीद हसन तमीम और परवेज हुसैन इमोन ने पारी की शुरुआत की. पहला ओवर करने नुवान तुषारा करने आए, जिन्हें अपने लसिथ मलिंगा जैसे एक्शन के लिए जाना जाता है. तुषारा के आगे तंजीद हसन लगातार बीट होते रहे और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इस ओवर में कोई रन नहीं आया.
दूसरा ओवर करने दुश्मंता चमीरा आए, जिनके सामने परवेज हुसैन थे. पहली 3 गेंदों पर कोई रन नहीं आया और चौथी गेंद पर गेंद ने परवेज के बल्ले का किनारा लेकर कुसल मेंडिस के हाथों का रुख किया. मेंडिस ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. दूसरा ओवर भी मेडन रहा. पहले 2 ओवरों में बांग्लादेश कोई रन नहीं बना पाई और दो विकेट भी गंवाए.
एशिया कप इतिहास में 6 बार हुआ है ऐसा
टी20 एशिया कप इतिहास में पावरप्ले ओवरों में मेडन ओवर के साथ-साथ विकेट केवल 6 ही गेंदबाज ले पाए हैं. ऐसा करने वाले सबसे पहले गेंदबाज पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर थे, जिन्होंने 2016 में यूएई के खिलाफ ऐसा किया था. उसी साल यूएई के खिलाफ मैच में भारत के भुवनेश्वर कुमार ने भी मेडन ओवर करते हुए विकेट भी लिया था. पाकिस्तान के शाहनवाज दहानी, हॉन्ग कॉन्ग के अतीक इकबाल और अब श्रीलंका के दुश्मंता चमीरा और नुवान तुषारा ने ऐसा किया है.
पावरप्ले ओवरों में मेडन के साथ विकेट लेने वाले गेंदबाज (टी20 एशिया कप)
- मोहम्मद आमिर – 2016 (बनाम यूएई)
- भुवनेश्वर कुमार – 2016 (बनाम यूएई)
- शाहनवाज दहानी – 2022 (बनाम हॉन्ग कॉन्ग)
- अतीक इकबाल – 2025 (बनाम अफगानिस्तान)
- नुवान तुषारा – 2025 (बनाम बांग्लादेश)
- दुश्मंता चमीरा – 2025 (बनाम बांग्लादेश)
यह भी पढ़ें: