टी20 इंटरनेशनल में 3 बार बने हैं 300 से ज्यादा रन, जिम्बाब्वे टॉप पर; 304 रन के साथ इंग्लैंड तीसरे नंबर पर

टी20 इंटरनेशनल में 3 बार बने हैं 300 से ज्यादा रन, जिम्बाब्वे टॉप पर; 304 रन के साथ इंग्लैंड तीसरे नंबर पर


ICC ने क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए करीब 21 साल पहले टी20 फॉर्मेट की शुरुआत की थी. तब से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फैंस को काफी रास आ रहा है. करीब 4 घंटे में खत्म होने वाला टी20 मैच कई बार इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़े रिकॉर्ड बना देता है. ऐसी ही कुछ शुक्रवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टी20 मैच में देखने को मिला. इंग्लैंड ने इस मैच में 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन बना डाले. हालांकि, फिर भी उनके नाम टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में अब तक 3 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बना है. इंग्लैंड ऐसा करने वाली तीसरी टीम बनी है. टीम इंडिया ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ 297 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जो भारत का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया का टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर 263 रन है. 

यहां देखें टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर 

1- जिम्बाब्वे (344 रन)

जिम्बाब्वे ने 23 अक्टूबर 2024 को गम्बिया के खिलाफ लगभग कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड बनाया था. जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 344 रन बना दिए थे. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने सिर्फ 43 गेंद में 133 रनों की पारी खेली थी. जवाब में गम्बिया की टीम सिर्फ 54 रनों पर ढेर हो गई थी. जिम्बाब्वे ने यह मैच 290 रनों से जीता था. 

2- नेपाल (314 रन)

इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर नेपाल है. 27 सितंबर, 2023 को नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बना दिए थे. नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने 50 गेंद में नाबाद 137 रनों की पारी खेली थी. जवाब में मंगोलिया की टीम 41 रन ही बना सकी थी. नेपाल ने यह मैच 273 रनों से जीता था. 

3- इंग्लैंड (304)

शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने 304 रन बना डाले. इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने 60 गेंद में 141 रनों की पारी खेली. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 158 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने 146 रनों से यह मैच जीता.



Source link

Leave a Reply