2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. रविवार, 14 सितंबर को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी. हालांकि, इस बार भारत-पाक मैच को लेकर पहले जैसा माहौल सेट नहीं है. यहां तक इस महामुकाबले के सभी टिकट अब तक नहीं बिके हैं. फैंस सोशल मीडिया पर इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि बीसीसीआई के कई बड़े अधिकारी भी इस मैच का विरोध कर रहे हैं. वे भारत-पाक मैच से दूरी बना रहे हैं.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के कई अधिकारी भारत-पाकिस्तान मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बीसीसीआई का कोई भी बड़ा अधिकारी अब तक दुबई नहीं पहुंचा है. इससे पहले जब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था तो बीसीसीआई के लगभग सभी अधिकारी दुबई में मौजूद थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया और संयुक्त सचिव रोहन देसाई भारत-पाकिस्तान मैच के लिए दुबई नहीं जाएंगे. हालांकि, बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव शुक्ला भारत-पाक मैच में दिख सकते हैं. उनके दुबई जाने की संभावना है.
पहलगाम आतंकी हमले की वजह से हो रहा भारत-पाक मैच का विरोध
गौरतलब है कि इसी साल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध हो रहा है. इस आतंकी हमले में 26 मासूम भारतीयों को जान गंवानी पड़ी थी. इसी कारण भारतीय क्रिकेट फैंस इस मैच का विरोध कर रहे हैं. वे भारत-पाक मैच को बॉयकॉय करने की मांग कर रहे हैं. देश में हुए आतंकी हमले और उसमें 26 लोगों की मौत के बाद भी पाकिस्तान से मैच खेला जा रहा है. इस वजह से फैंस बीसीसीआई को भी खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.