एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला, यानी भारत बनाम पाकिस्तान मैच (India vs Pakistan Asia Cup) 14 सितंबर को खेला जाएगा. सलमान आगा और सूर्यकुमार यादव, दोनों पहली बार किसी मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी कर रहे होंगे. मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि दोनों देशों ने एक युवा टीम उतारी है. मगर सवाल है कि आखिर बिना पैसे दिए, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK Match Live Streaming Free) का लुत्फ फ्री में कैसे उठाया जा सकता है.
फ्री में कैसे देखें भारत-पाकिस्तान मैच?
एशिया कप 2025 का ऑफिशियल लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर ‘Sony Liv’ है, लेकिन यहां लाइव मैच देखने के लिए सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ता है. अच्छी खबर यह है कि जियो, एयरटेल और VI अपने प्लान के साथ ‘Sony Liv’ का फ्री सब्स्क्रिप्शन देते हैं. सिम चालू करने के लिए हर एक उपभोक्ता को रिचार्ज तो करना ही पड़ता है, उसके साथ-साथ ‘सोनी लिव’ का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल जाए तो कहना ही क्या. अब एक और सवाल कि किस प्लान के साथ फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा.
-सबसे पहले जियो प्लांस की बात करें तो 175 रुपये के डाटा पैक में 10जीबी डाटा मिलता है, लेकिन उसके साथ-साथ ‘Sony liv’ सहित 10 ओटीटी प्लैटफॉर्म का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है. वहीं 445 रुपये और 1049 रुपये के प्लान में भी सोनी लिव का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है.
-अब बात करें एयरटेल की, तो वो 181 रुपये के रिचार्ज में एक 15जीबी डाटा और ‘सोनी लिव’ का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी देता है. इसमें आप एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर प्रीमियम प्लान भी पाते हैं और एयरतेल एक्सट्रीम एप्लीकेशन पर जाकर भी एशिया कप के मैच लाइव देख सकते हैं. एयरटेल 279 रुपये और 979 रुपये के प्लान में भी फ्री सब्स्क्रिप्शन देता है.
-वहीं VI (वोडाफोन आइडिया) 95 रुपये, 154 रुपये और 175 रुपये के प्लान में ‘सोनी लिव’ का फ्री सब्स्क्रिप्शन देता है.