भारतीय टीम ने यूएई की पूरी टीम को 57 रनों पर समेट दिया है. यूएई के नाम टी20 एशिया कप इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. टीम ने मात्र 31 रन के भीतर सारे 10 विकेट गंवा दिए. यूएई के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ही रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा छू सके, बाकी 9 बल्लेबाजों में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज राहुल चोपड़ा रहे, जिन्होंने 3 रन बनाए. ये टी20 क्रिकेट इतिहास में UAE का सबसे कम स्कोर (Lowest Total UAE in T20I) भी है.
इस मैच में टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पांड्या ने की थी. पांड्या एकमात्र गेंदबाज रहे, जो इस मैच में विकेट नहीं ले पाए.
31 रन के भीतर 10 विकेट
यूएई टीम ने एक समय बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए थे, लेकिन यहां से विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि टीम ने 31 रनों के भीतर सभी 10 विकेट गंवा दिए. अलीशान शराफू ने 22 रन और कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रनों का योगदान दिया. बाकी सभी बल्लेबाज कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके.
कुलदीप-दुबे का कहर
भारत की ओर से कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने दमदार गेंदबाजी की. कुलदीप ने 2.1 ओवर गेंदबाजी करके सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए. दूसरी ओर शिवम दुबे ने 2 ओवरों में सिर्फ चार रन देकर UAE के 3 बल्लेबाजों को चलता किया. जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया.
टी20 में UAE का सबसे छोटा स्कोर
भारत टी20 मैच में UAE को सबसे कम स्कोर पर समेटने वाला देश बन गया है. इससे पहले टी20 में यूएई का सबसे कम स्कोर 62 रन था, जो उसने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया था. मगर अब टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को पछाड़कर UAE को सबसे कम स्कोर (57 रन) पर समेट दिया है.
यह भी पढ़ें:
बुमराह से भी बढ़िया आंकड़े…, इस खिलाड़ी को जगह न मिलने पर भड़के आकाश चोपड़ा; गंभीर की ‘टीम’ को लताड़ा