हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव 11 सितंबर को अनिरुद्धाचार्य महाराज के दरबार में पहुंचीं थीं।
भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह के कमर छूने के विवाद के बाद हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव उत्तर प्रदेश के वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम पहुंचीं। वहां उन्होंने अनिरुद्धाचार्य से पूछा कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बेवजह ट्रोल कर रहे हैं और
.
अंजलि का सवाल सुनने के बाद अनिरुद्धाचार्य ने उन्हें कुत्तों और हाथी की एक कहावत सुनाई। उन्होंने समझाया कि कुत्तों को जवाब देने की जरूरत नहीं है। अनिरुद्धाचार्य ने अंजलि राघव के साथ हुई इस बातचीत का पूरा वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है।
अंजलि का कहना है कि वह प्रेमानंद महाराज के पास भी गई थीं। उनसे भी ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया। इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि लोग हमें ही नहीं छोड़ते।

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के साथ हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव।
अब जानिए अंजलि राघव और अनिरुद्ध आचार्य के बीच क्या बातचीत हुई….
- अंजलि बोलीं- हरियाणवी गानों से पहचान मिली: अनिरुद्धाचार्य के दरबार में अंजलि राघव ने कहा कि गुरुजी मैं कलाकार हूं..हरियाणवी एक्ट्रेस हूं। कई बार क्या होता है कुछ ट्रोलर्स होते हैं। तभी अंजलि को बीच में रोकते हुए अनिरुद्धाचार्य कहते हैं कि आप फिल्मों में भी काम करती हैं? इस पर अंजलि कहती हैं कि मैंने फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन मुझे पहचान हरियाणवी गानों से मिली है।
- पूछा- जवाब देना चाहिए या इग्नोर करें: अनिरुद्धाचार्य अंजलि से पूछते हैं कि आप गाने गाती हैं? इस पर अंजलि कहती हैं कि नहीं मैं सिर्फ एक्टिंग करती हूं। मेरे कई गाने मिलियन व्यूज में हैं। जब मैं 15 साल की थी, तब से काम कर रही हूं। काफी लोग चाहने वाले भी है, लेकिन कई बार क्या होता है कि जलने वाले लोग सोशल मीडिया पर मीम्स मार्केटिंग करवाते हैं। कुछ भी लिखकर डाल देते हैं। मेरा सवाल था कि उन्हें मुड़कर जवाब देना चाहिए या इग्नोर कर देना चाहिए?
- हाथी-कुत्ते की कहावत सुनाई: अंजलि का जवाब सुनने के बाद अनिरुद्धाचार्य कहते हैं, एक कहावत याद कर लो – ‘हाथी चला बाजार, कुत्ते भौंके हजार’। हाथी जब अपनी मस्ती से चलता है ना, तो कुत्ते भौं-भौं करते ही हैं। इसलिए कुत्तों को क्या जवाब देना। कुत्तों को जवाब देने की जरूरत नहीं है। अपनी मस्ती से आगे बढ़ते चलने की ज़रूरत है। कभी लड़ाई-झगड़े में मत उलझो। कौन मीम्स बना रहा है या कुछ भी कर रहा है, देख तो आपको ही रहा है।
- लोग बोले बिना नहीं रह सकते: अंजलि कहती हैं कि मैं यही देखकर शांत हो जाती हूं। कई बार दिल में बहुत बेचैनी सी होती है। इस पर अनिरुद्धाचार्य कहते हैं कि परेशान नहीं होना। आप बस अच्छे काम करते हुए आगे बढ़ते रहिए। लोगों ने माता सीता को बोले बिना नहीं छोड़ा। लाेग खाए बिना रह सकते हैं, लेकिन बोले बिना नहीं रह सकते। जब माता सीता को नहीं छोड़ा, तो क्या आपको और मुझे छोड़ देंगे।

अंजलि के सवाल का जवाब देते कथावाचक अनिरुद्धाचार्य।
प्रेमानंद महाराज से भी ट्रोलिंग पर सवाल किया अंजलि राघव ने बताया कि 11 सितंबर को मैं वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए गई थी। हम प्रेमानंद महाराज के दरबार में भी गए। प्रेमानंद महाराज के दरबार में पेपर पर लिखकर देना होता है, लेकिन वह प्रक्रिया वह पूरी नहीं कर पाई। इसीलिए वह एक ग्रुप के साथ प्रेमानंद जी से मिली। दोबारा फैमिली के साथ उनके दरबार में जाऊंगी।
अंजलि ने कहा कि मैंने प्रेमानंद महाराज जी से ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया। इस पर प्रेमानंद जी ने जवाब देते हुए कहा कि लोग तो हमें ही नहीं छोड़ते, हमने भी किसी का बुरा नहीं किया। हमारे ही वीडियो को कट करके कहीं और जोड़ देते हैं। हम बोलते किसी और बात पर हैं, लेकिन उन्हें कहीं और जोड़ दिया जाता है।
अनिरुद्धाचार्य को सीता मां का डायलॉग सुनाया अंजलि ने बताया कि मैंने अनिरुद्धाचार्य महाराज के गौरी गोपाल आश्रम में 200 बुजुर्ग महिलाओं से मुलाकात की, जहां उनकी सेवा की जाती है और वे सभी वहीं रहती हैं। मैंने अनिरुद्धाचार्य महाराज को बताया कि मैं सीता का किरदार निभाती हूं, लेकिन इसके कोई पैसे नहीं लेती। आपकी बात सुनने के बाद मुझे शांति मिली है।
अनिरुद्धाचार्य ने मुझसे सीता का एक डायलॉग बोलने के लिए कहा, जिस पर मैंने सुनाया- “हे हनुमान, दी शक्ति तुझे, दी बुद्धि तुझे, दी युक्ति तुझे, दी भक्ति तुझे, दी मुक्ति तुझे। आशीर्वाद है मां तुझे यही। तू रहे अजर अमर बेटा। रघुनाथ तुम्हारे साथ रहे। तू रहे सदा अनुचर बेटा। श्री राम चरित के पन्नों पर नाम तेरा भी महान हुआ। तू भी प्रसिद्ध हनुमान हुआ। अब जहां भी राम मंदिर होगा, वहां राम दुलारा भी होगा। सीमा लक्ष्मण के साथ-साथ ये हनुमत प्यारा भी होगा।”

अब जानिए क्या अंजलि राघव और पवन सिंह के बीच क्या विवाद हुआ...
- 29 अगस्त के कार्यक्रम में हुआ विवाद: 29 अगस्त को लखनऊ के एक म्यूजिक शो में अंजलि राघव और पवन सिंह की स्टेज परफॉर्मेंस थी। इसी परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर पर हाथ फेरा, जो कैमरे में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद अंजलि ने कहा कि कार्यक्रम में उनके फैंस के सामने मैं कुछ कहती तो कोई मेरी बात नहीं सुनता। अगर ये सब हरियाणा में होता, तो पब्लिक खुद जवाब देती।
- पवन सिंह ने माफी मांगी: अंजलि के बयान के बाद पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से सार्वजनिक माफी मांगी। उन्होंने लिखा- “मेरा इरादा गलत नहीं था, अगर अंजलि जी को बुरा लगा तो मैं क्षमा मांगता हूं। हम कलाकार हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।”
- ट्रोल होने लगी अंजलि: पवन सिंह पर सवाल उठाने के बाद अंजलि राघव सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं। अंजलि ने कहा है कि अब उनके साल 2015 में रिलीज हुए “सॉलिड बॉडी” गाने की क्लिप काटकर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स के साथ वायरल की जा रही हैं। इसमें उन्हें पोर्न स्टार तक बताया जा रहा है और उनकी लगातार ट्रोलिंग हो रही है।
- दिल्ली पुलिस को शिकायत दी: ट्रोलिंग के बाद अंजलि ने 20 से अधिक इंस्टाग्राम आईडी दिल्ली पुलिस को शिकायत के साथ सौंपी। अंजलि का कहना है कि अभी कानूनी कार्रवाई चल रही है। साइबर सेल में अभी कोई खास कार्रवाई नहीं हुई है। उनकी तरफ से ढिलाई नजर आ रही है।

———————————–
अंजलि राघव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :-
अंजलि बोली-फर्जी पोस्टर से बदनाम कर रहे पवन के फैंस:डायरेक्टर ने कहा- बहुत एटीट्यूड में आ रही हो; पत्नी बोलीं- सोचना चाहिए था

हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के लाइव शो में गलत तरीके से कमर छूने को लेकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भले ही माफी मांग ली, लेकिन मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। अंजलि ने कहा कि इस ट्रोलिंग से वह मानसिक तौर पर टूट चुकी हैं और अब और सहन नहीं हो रहा। पढ़ें पूरी खबर…