किडनी फेल होने से पहले ये इशारे करती है आपकी आंख, वक्त रहते हो जाएं अलर्ट?

किडनी फेल होने से पहले ये इशारे करती है आपकी आंख, वक्त रहते हो जाएं अलर्ट?


हमारे शरीर में बहुत से पार्टस ऐसे हैं जो हर दिन बिना रुके काम करते हैं जैसे दिल, फेफड़े, दिमाग और किडनी. इनमें से किडनी यानी गुर्दे एक ऐसा पार्ट है, जो हमारे शरीर से गंदगी और अतिरिक्त पानी को यूरिन के जरिए बाहर निकालता है. साथ ही यह खून को साफ करता है और शरीर में मिनरल्स और पानी का सही बैलेंस बनाए रखता है. लेकिन अगर किडनी धीरे-धीरे खराब होने लगे, तो शरीर के कई हिस्सों पर इसका असर दिखने लगता है. हैरानी की बात यह है कि इसकी शुरुआत अक्सर आंखों से होती है. आंखों में आने वाले छोटे-छोटे बदलाव हमें पहले ही इस खतरे और किडनी फेल होने से पहले इशारा करते हैं. वहीं अगर हम समय रहते इन संकेतों को पहचान लें, तो किडनी फेल होने जैसे गंभीर हालात से बचा जा सकता है, तो चलिए जानते हैं कि किडनी फेल होने से पहले आपकी आंख क्या इशारे करती है. 

किडनी खराब के संकेत आपकी आंखों में क्यों दिखते हैं?

जब किडनी पूरी तरह से काम नहीं करती है, तो शरीर में टॉक्सिन्स (विषैले पदार्थ), अतिरिक्त पानी और मिनरल्स का इंबैलेंस बनने लगता है. इसका सीधा असर आंखों पर पड़ता है क्योंकि आंखें शरीर का बहुत ही सेंसिटिव हिस्सा हैं.यहां दिखने वाले बदलाव शरीर के अंदर चल रही किसी बड़ी समस्या का संकेत दे सकते हैं. 

किडनी फेल होने से पहले आपकी आंख क्या इशारे करती है?

1. आंखों के नीचे सूजन – सुबह उठते ही अगर आपकी आंखों के नीचे सूजन रहती है और यह सूजन दिनभर बनी रहती है, तो यह सिर्फ नींद की कमी या थकान नहीं हो सकती, किडनी की खराबी के कारण शरीर में प्रोटीन पेशाब के रास्ते बाहर निकलने लगता है और पानी जमा होने लगता है. इससे आंखों के आसपास सूजन आ जाती है. 

2. धुंधलापन या दो-दो चीजें दिखना यानी डबल विजन – अगर अचानक नजर धुंधली होने लगे या एक चीज दो-दो नजर आए, तो इसे नजर की कमजोरी मानकर नजरअंदाज न करें. यह हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की वजह से हो सकता है, जो किडनी की बीमारी से जुड़े हैं. इन स्थितियों में आंखों की नसों पर असर होता है और विजन में गड़बड़ी आने लगती है.

3. आंखों में ड्राइनेस और लगातार खुजली – अगर आपकी आंखें बार-बार सूख जाती हैं, उनमें जलन या खुजली होती है, तो यह किडनी से जुड़ी समस्या हो सकती है. जब शरीर में टॉक्सिन्स ज्यादा हो जाते हैं या मिनरल्स का बैलेंस बिगड़ता है, तब यह समस्या होती है.

4. आंखों में लालिमा – अगर आपकी आंखें बिना किसी कारण बार-बार लाल हो जाती हैं या उनमें खून जैसा दिखता है, तो यह हाई ब्लड प्रेशर, एक ऑटो-इम्यून बीमारी के कारण हो सकता है, जो किडनी पर असर डालती हैं.

5. रंग पहचानने में दिक्कत – कुछ लोगों को धीरे-धीरे नीला और पीला रंग पहचानने में मुश्किल होने लगती है.यह तब होता है जब किडनी की बीमारी के कारण आंखों की नसों या रेटिना को नुकसान पहुंचता है. 

6. आंखों के नीचे काले घेरे और थकान – किडनी की बीमारी से शरीर में थकान और कमजोरी बनी रहती है. इसका असर नींद पर भी पड़ता है.  नींद पूरी न होने से आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं. 
 
यह भी पढ़ें International Chocolate Day: इतनी चॉकलेट खा ली तो आ सकता है हार्ट अटैक, चॉकलेट के शौकीन जरूर पढ़ें यह खबर

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Reply