IND vs PAK: जानिए कौन हैं वो 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी, जो भारत के खिलाफ बना चुके हैं पहाड़ जैसा स्कोर, टॉप पर किसका नाम

IND vs PAK: जानिए कौन हैं वो 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी, जो भारत के खिलाफ बना चुके हैं पहाड़ जैसा स्कोर, टॉप पर किसका नाम


IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला हमेशा हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरा रहता है. दोनों टीमों के बीच खेले गए हर मैच में खिलाड़ियों पर भारी दबाव होता है, लेकिन कुछ पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने इस दबाव को झेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तान के टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में 

मोहम्मद रिजवान – 228 रन

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भारत के खिलाफ टी20I में सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं. उन्होंने 2021 से 2024 के बीच खेले गए 5 मैचों में 228 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 57.00 रहा. इस दौरान दो बार उन्होंने अर्धशतक लगाया और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन का रहा. भारत के खिलाफ उनकी निरंतरता ने पाकिस्तान को कई अहम मौकों पर मजबूती दी है.

शोएब मलिक – 164 रन

अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने लंबे करियर के दौरान भारत के खिलाफ हमेशा ठोस बल्लेबाजी की है. उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 164 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 27.33 रहा और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 57 रन था. 2007 से 2021 तक चले करियर में मलिक पाकिस्तान के लिए भरोसेमंद मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं.

मोहम्मद हफीज – 156 रन

‘प्रोफेसर’ कहे जाने वाले मोहम्मद हफीज भी भारत के खिलाफ चमके. 2007 से 2021 तक खेले गए 8 मैचों में उन्होंने 156 रन बनाए. इस दौरान दो अर्धशतक भी उनकी झोली में रहे और उनका बेस्ट स्कोर 61 रन था. हफीज की खासियत रही कि उन्होंने दबाव की स्थिति में संयमित बल्लेबाजी की.

बाबर आजम – 105 रन

पाकिस्तान के मौजूदा स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने भी भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन किए हैं. 5 मैचों में 26.25 के औसत से 105 रन उनके नाम दर्ज हैं. भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 68 रन का रहा. बाबर ने इस दौरान एक अर्धशतक भी जमाया और भारत के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी अक्सर देखने लायक रही.

उमर अकमल – 103 रन

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज उमर अकमल ने 2012 से 2016 के बीच भारत के खिलाफ 6 मैच खेले और 103 रन बनाए. भारत के सामने उनका औसत 17.16 रहा. भले ही उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई, लेकिन उन्होंने तेज बल्लेबाजी कर टीम को तेज शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई है. 



Source link

Leave a Reply