India Vs Pakistan; Mike Hesson Mohammad Nawaz Ryan Ten Doeschate | Asia Cup | पाकिस्तानी कोच हेसन ने नवाज को वर्ल्ड बेस्ट स्पिनर बताया: भारतीय कोच का तंज- अपने खिलाड़ी को जहां चाहें, वहां रैंक करें

India Vs Pakistan; Mike Hesson Mohammad Nawaz Ryan Ten Doeschate | Asia Cup | पाकिस्तानी कोच हेसन ने नवाज को वर्ल्ड बेस्ट स्पिनर बताया: भारतीय कोच का तंज- अपने खिलाड़ी को जहां चाहें, वहां रैंक करें


स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में आज होने वाले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने बड़ा बयान दिया। हेसन ने अपनी टीम के स्पिनर मोहम्मद नवाज को दुनिया का बेस्ट स्पिनर करार दे दिया। हालांकि नवाज इस समय टी-20 में गेंदबाजों की रैंकिंग में 30वें स्थान पर हैं।

अब इस पर भारत के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे का रिएक्शन आया है। डेशकाटे ने हेसन पर तंज कसते हुए कहा, हर किसी को अपने खिलाड़ियों को जहां चाहे रैंक करने का अधिकार है।

मोहम्मद नवाज की हालिया ICC टी-20 रैंकिंग 30 है।

मोहम्मद नवाज की हालिया ICC टी-20 रैंकिंग 30 है।

माइक हेसन का दावा 11 सितंबर को माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे लगता है हमारी टीम की खूबसूरती यह है कि हमारे पास पांच स्पिनर हैं। हमारे पास मोहम्मद नवाज हैं, जो इस समय दुनिया के बेस्ट स्पिन बॉलर हैं, और पिछले छह महीनों से टीम में वापसी के बाद वह इसी तरह रैंक किए गए हैं।

भारत के कोच का संतुलित जवाब 13 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे से भी हेसन के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में स्पिनर बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं। अगर कुछ है तो मुझे नहीं लगता कि विकेट ने उतना ग्रिप किया है जितना हमने सोचा था, और निश्चित रूप से उतना नहीं जितना इस साल की शुरुआत में किया था। लेकिन टी-20 क्रिकेट में स्पिन बहुत अहम हो गया है और दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं।

हमें पता है कि वरुण, अक्षर और कुलदीप के बारे में हम कैसा महसूस करते हैं, इसलिए हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है और वे अपने खिलाड़ियों को जहां चाहें वहां रैंक कर सकते हैं।

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

क्या पिच बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल:13 साल में पाकिस्तान से सिर्फ 2 मैच हारा भारत

आज एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला होना है। दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना भी लगभग पक्का हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply