india pakistan asia cup 2025 match zayed khan reaction | एक्टर जायद खान ने किया भारत-पाकिस्तान मैच का सपोर्ट: बोले- खेल तो खेल है, वहां जितने थोड़े बहुत संबंध बन सकते हैं, बनने दो

india pakistan asia cup 2025 match zayed khan reaction | एक्टर जायद खान ने किया भारत-पाकिस्तान मैच का सपोर्ट: बोले- खेल तो खेल है, वहां जितने थोड़े बहुत संबंध बन सकते हैं, बनने दो


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एक्टर जायद खान 2003 में फिल्म 'चुरा लिया है तुमने से' डेब्यू किया था। - Dainik Bhaskar

एक्टर जायद खान 2003 में फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने से’ डेब्यू किया था।

एशिया कप 2025 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। यह मैच पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद के तनावपूर्ण हालात में खेला जा रहा है। दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़े हुए हैं। भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए, ऐसा कई लोगों का कहना है।

वहीं, बॉलीवुड एक्टर जायद खान ने इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान को हराने वाला है।

मीडिया से बात करते हुए जायद खान ने कहा, “इंडिया बाकी सबको पछाड़ने वाला है। इंडिया एक शानदार टीम है और मुझे लगता है कि 100 परसेंट इंडिया जीतने वाली है।”

जायद खान को फिल्म 'मैं हूं ना' से पहचान मिली थी।

जायद खान को फिल्म ‘मैं हूं ना’ से पहचान मिली थी।

जब उनसे पूछा गया कि भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए या नहीं, तो उन्होंने कहा, “क्यों नहीं यार। खेल तो खेल होते हैं। उसमें क्या है। वहां जितने थोड़े बहुत संबंध बन सकते हैं, बनने दो।”

बता दें कि जायद खान जल्द डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम ‘द फिल्म दैट नेवर वाज’ है।

टीम इंडिया ने यूएई को आसानी से हराया था

भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की है। टीम ने यूएई को 57 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। अब सबकी नजरें 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर हैं। यह मैच रात 8 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का छठा मुकाबला होगा और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच होगा।

टी-20 मैच में इन दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत अमेरिका में आयोजित टी-20 विश्व कप में हुई थी। तब भारतीय टीम सिर्फ 119 रन बनाने के बावजूद 6 रन से मैच जीत गई थी। इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट ले लिया। इसके बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन और भी बेहतर हो गया। टीम ने तब से अब तक अपने 86% टी-20 मैच जीते।

दूसरी ओर पाकिस्तान ने प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। इसके बावजूद टीम का स्तर लगातार गिरता गया। पाकिस्तान पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ 50% मैच जीत पाया है। वर्ल्ड कप के बाद से दोनों टीमों के प्रदर्शन में कितना बड़ा अंतर पैदा हुआ है यह आप अगले ग्राफिक्स में देख सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply