भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांग सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है. हालांकि सरकार साफ कर चुकी है मल्टीटीम टूर्नामेंट में हमें खेलना होगा. फैंस द्वारा चलाए जा रहे बहिष्कार ट्रेंड के कारण भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी टेंशन बढ़ गई है. जिस तरह सोशल मीडिया पर लोग बहिष्कार की बात कर रहे हैं, उससे कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल से लेकर कई प्लेयर्स हैरान हैं. रिपोर्ट के मुताबिक प्लेयर्स ने इसको लेकर हेड कोच गौतम गंभीर से भी बात की है.
भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाला मैच एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला है. ये ग्रुप ‘ए’ का मैच है. दोनों टीमों ने अपने पहले मैच बड़े अंतर से जीते हैं. भारत ने यूएई को और पाकिस्तान ने ओमान को हराया था. अब आज दोनों आमने-सामने होगी.
खिलाड़ियों ने की गौतम गंभीर से बात
एनडीटीवी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया, कि सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और कई प्लेयर्स सोशल मीडिया पर चल रही बातों को लेकर हैरान और स्तब्ध हैं. अधिकतर प्लेयर्स सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और मैच के बॉयकॉट ट्रेंड ने उन्हें काफी परेशान कर दिया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय प्लेयर्स ने ऐसे में खुद को शांत करने और स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने के लिए गौतम गंभीर (टीम के हेड कोच) समेत कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों से बात की है. हालांकि कई प्लेयर्स पाकिस्तान के खिलाफ पहले खेल चुके हैं, लेकिन अब की स्थिति तब से बहुत अलग है.
प्रेस कांफ्रेंस में भी नहीं आए कप्तान या कोच
पाकिस्तान के खिलाफ इस बड़े मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव या कोई दूसरा प्लेयर नहीं आया, जिससे पता चला कि बॉयकॉट ट्रेंड का तनाव तो है. मैच बड़ा था, इसको लेकर विरोध भी हो रहा है, ऐसे में गौतम गंभीर या सूर्यकुमार यादव को मीडिया के सामने आना चाहिए था. लेकिन मैनेजमेंट ने शनिवार को सहायक कोच रयान टेन को भेजा.