पाकिस्तान के ‘राष्ट्रगान’ की जगह बज गया ‘Jalebi Baby’, भारत-पाक मैच में DJ ने प्ले किया ये हैरतअंगेज सॉन्ग

पाकिस्तान के ‘राष्ट्रगान’ की जगह बज गया ‘Jalebi Baby’, भारत-पाक मैच में DJ ने प्ले किया ये हैरतअंगेज सॉन्ग


IND vs PAK In Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच आज 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस मैच के एक के बाद एक पाकिस्तान के लिए शर्म से सिर झुकाने वाली चीजें हो रही हैं. पहली बार, जब टॉस के वक्त भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ तक नहीं मिलाया. वहीं दूसरी बार, जब राष्ट्रगान का समय हुआ, तब पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजने की जगह स्टेडियम में ‘जलेबी बेबी’ गाना बज गया. एक तरफ जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने राष्ट्रगान को सुनने का इंतजार कर रहे थे, वहीं DJ पर जलेबी बेबी गाना स्टेडियम पर गूंज उठा.

DJ वाले ने बजा दिया ‘Jalebi Baby’

अंतरराष्ट्रीय और एशियाई टूर्नामेंट में मैच से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया जाता है. भारत-पाकिस्तान के मैच में भी राष्ट्रगान की प्रथा शुरु हो रही थी और पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान होना था. पाकिस्तानी खिलाड़ी एक सीध में राष्ट्रगान के लिए तैयार खड़े थे और साउंड पर तभी जैसन डेरुलो और टेशर का गाना ‘जलेबी बेबी’ बज गया और पाकिस्तानी खिलाड़ी ये सुनकर हक्के बक्के रह गए.

न मिलाया हाथ, न मिली नजरें

एशिया कप हो या कोई और टूर्नामेंट, आमतौर पर टॉस के वक्त दोनों टीमों के कप्तान हाथ मिलाते हैं. लेकिन जब भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस के लिए आए, तब उन्होंने पाक कप्तान सलमान आगा की तरफ न तो देखा और न ही हाथ मिलाया. इससे साफ जाहिर था कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत नहीं करना चाहती. सूर्यकुमार यादव के इस एटीट्यूड ने पूरे पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup: किसी भारतीय को नहीं होगा यकीन, पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने बताया भारत-पाक मैच में किसकी होगी जीत?





Source link

Leave a Reply