Asia Cup second match today SL Vs HKG | एशिया कप में आज दूसरा मैच SL vs HKG: इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार आमने-सामने होंगे; हॉन्ग कॉन्ग पहली जीत की तलाश में

Asia Cup second match today SL Vs HKG | एशिया कप में आज दूसरा मैच SL vs HKG: इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार आमने-सामने होंगे; हॉन्ग कॉन्ग पहली जीत की तलाश में


दुबई10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एशिया कप के 8वें मैच में श्रीलंका का सामना हॉन्ग कॉन्ग से होगा। मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। आज टूर्नामेंट का इकलौता डबल हेडर होगा। पहला मैच ओमान और UAE के बीच अबू धाबी में होगा।

श्रीलंका ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था। टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। हॉन्‍ग कॉन्‍ग के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने दो मुकाबले खेले और दोनों गंवा दिए। पहले मैच में टीम को अफगानिस्तान और दूसरे मैच में बांग्लादेश ने हराया।

श्रीलंका और हॉन्‍ग कॉन्‍ग की टीमें अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं भिड़ी थीं। ऐसे में यह दोनों टीमों के बीच किसी भी फॉर्मेट में पहला मैच होगा।

श्रीलंका ने टी-20 एशिया कप में 11 मैच जीते टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप की बात करें तो श्रीलंका ने 11 मैच खेले हैं, जिनमें 7 जीते और 4 गंवाए। हॉन्ग कॉन्ग ने टी-20 एशिया कप में 7 मैच खेले हैं। इन सभी मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम कभी वनडे एशिया कप में भी नहीं जीत सकी।

निसांका ने पहले मैच में फिफ्टी लगाई बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था, ऐसे में वह अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। कुसल मेंडिस का बल्ला पहले मुकाबले में नहीं चल पाया था। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। बांग्लादेश के खिलाफ ओपनर पथुम निसांका ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया था। उनके अलावा कमिल मिशारा ने भी 46 रन बनाए थे। बॉलिंग डिपार्टमेंट में स्पिनर वनिंदू हसरंगा ने 2 विकेट लिए थे।

हॉन्ग कॉन्ग को बल्लेबाजी में सुधार करना होगा पहले दोनों मुकाबलों में हॉन्ग कॉन्ग की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम ने सिर्फ 94/9 का स्कोर बनाया था। बांग्लादेश के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग ने 143/7 का स्कोर बनाया। टीम की गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही थी। ऐसे में हॉन्‍ग कॉन्‍ग को हर क्षेत्र में बेहतर करना होगा। टीम से दोनों मैच को मिलकर बैटर बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। बॉलिंग में अतीक इकबाल 3 विकेट ले चुके हैं।

पिच रिपोर्ट और मौसम दुबई में जो मुकाबले अब तक देखने को मिले हैं, वहां पर स्पिन का असर देखने को मिला है ओर श्रीलंका की टीम के पास बेहतरीन स्पिनर हैं। ऐसे में हॉन्‍ग कॉन्‍ग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दूसरी ओर अगर मौसम की बात करें तो यहां पर बहुत गर्मी पड़ रही है।

श्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्ग मैच में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और ह्यूमिडिटी 47% तक रहेगी। इस मैच में बारिश होने की संभावना काफी कम है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर बाकी मैदान की तुलना में बल्लेबाजी थोड़ी आसान नजर आई है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंडू मेंडिस, दसुन शानका, वनिंदू हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीश पथिराना और नुवान तुषारा।

हॉन्ग कॉन्ग- जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमान रथ, कल्हान छल्लू, निजाकत खान, एजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल और एहसान खान।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply