दुबई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत भारतीय सेना को समर्पित कर दी। सूर्या और टीम इंडिया का मैसेज साफ था कि यह जीत देश के जवानों को सम्मान देने के लिए है। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने थी।
खास बात यह रही कि मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले टॉस के वक्त भी सूर्या ने PAK कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टॉस के वक्त और मैच के बाद प्रतिद्विंद्वी खिलाड़ियों का हाथ-मिलाना कर्टसी माना जाता है। मतलब एक-दूसरे के लिए सम्मानजनक व्यवहार। भारतीय टीम ने संदेश दे दिया कि एशिया कप में खेलना इस टूर्नामेंट के लिए उसका कमिटमेंट है, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कर्टसी निभाने का उनका कोई इरादा नहीं है।
भारत ने खेल में भी कोई कर्टसी नहीं दिखाई और एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को हराया।
पढ़िए IND vs PAK मैच के टॉप-13 मोमेंट्स…
1. सूर्या ने कहा- हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के साथ
रविवार की सूर्यकुमार यादव का 35वां जन्मदिन था और स्टेडियम में फैंस ने उन्हें बधाई दी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में होस्ट संजय मांजरेकर ने उनके लिए हैप्पी बर्थ-डे सॉन्ग भी गया। सूर्या ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा यह जीत भारत को रिटर्न गिफ्ट है।
प्रजेंटेशन के अंत में सूर्या ने कहा, हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता दिखाते हैं और आज की जीत हम इंडियन आर्म्ड फोर्स को डेडिकेट करते हैं।
2. सिक्स के साथ दिलाई जीत, पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया
16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने सिक्स लगाकर मैच जिताया। उन्होंने सुफियान मुकीम की बॉल पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स लगाया। मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया।
3. भारतीय फैंस ने भारत माता की जय के नारे लगाए भारतीय पारी के 8वें ओवर के बाद इंडियन फैंस ने टीम को सपोर्ट करते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस समय भारत को जीत के लिए 57 रन की जरूरत थी। स्टेडियम में करीब 70% फैंस भारतीय टीम के सपोर्टर थे।

पाकिस्तान पर लगातार छठी जीत के दौरान भारत को सपोर्ट करते फैंस।
4. टॉस के वक्त कप्तानों की नजरें तक नहीं मिली

टॉस के समय भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने हाथ नहीं मिलाया।
टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया। दोनों ने एक-दूसरे से नजरें भी नहीं मिलाईं। इंटरनेशनल मैचों में टॉस के बाद दोनों कप्तानों के हाथ मिलाने की परंपरा रही है।
5. पंड्या ने पहले ओवर में विकेट दिलाया, अयूब शून्य पर आउट
हार्दिक पंड्या ने भारत को पहले ही ओवर में विकेट दिलाया। उनकी पहली बॉल वाइड रही। फिर पंड्या ने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल डाली। इसे सईम अयूब ने पॉइंट पर खेल दिया। जहां जसप्रीत बुमराह ने कैच पकड़ किया। सईम अयूब खाता भी नहीं खोल सके। वे लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए। पंड्या के इस ओवर से 5 रन आए।
6. फखर रिव्यू लेकर आउट होने से बचे

फखर जमान जब रिव्यू लेकर आउट होने से बचे तब वे शून्य के स्कोर पर थे।
जसप्रीत बुमराह के ओवर में फखर जमान रिव्यू लेकर आउट होने से बचे। ओवर की चौथी बॉल बुमराह ने इनस्विंगिंग यॉर्कर डाली, जो फखर के पैर पर लगी। यहां उन्हें फील्ड अंपायर ने LBW दे दिया। बैटर फखर ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही थी। ऐसे में फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
इसी ओवर की दूसरी बॉल पर बुमराह ने मोहम्मद हारिस को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया। बुमराह ने गुड लेंथ बॉल डाली, जिस पर हारिस ने लेग साइड पर बड़ा शॉर्ट खेलना चाहा। यहां टाइमिंग सही नहीं रही। बॉल डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर खड़ी हो गई। जहां हार्दिक पंड्या ने दौड़ते हुए कैच पकड़ा।
7. सलमान को जीवनदान, अगले ओवर में आउट 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा रिव्यू लेकर आउट होने से बचे। वरुण चक्रवर्ती की 94 किमी रफ्तार की गुगली बॉल पर आगा ने स्वीप शॉट खेला। बॉल, बैट से कनेक्ट नहीं हुई और आगा के पैड पर जा लगी। यहां अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।
आगा ने रिव्यू लिया और हॉक-आई के मुताबिक, गेंद बैट को चकमा देकर लेग स्टंप के बाहर निकल रही थी। पाकिस्तान का यह दूसरा सफल रिव्यू रहा। हालांकि, 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल ने सलमान आगा को 3 रन पर आउट कर दिया।

सलमान अली आगा 3 रन बनाकर आउट हुए।
8. कुलदीप ने कैच छोड़ा, अगली दो बॉल पर दो विकेट लिए
13वें ओवर की लगातार दो बॉल पर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने दो मौके बनाए। कुलदीप ने ओवर की तीसरी बॉल शॉर्ट ऑफ लेंथ की फेंकी। हसन नवाज ने सामने की तरफ शॉट खेला। कुलदीप ने खुद की बॉल पर डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।
अगली ही बॉल पर कुलदीप ने हसन को आउट कर दिया। इस बार हसन ने फुल लेंथ बॉल पर स्वीप शॉट खेला। बॉल, बैट पर सही से कनेक्ट नहीं हुई और अक्षर पटेल ने आसान-सा कैच लपक लिया। ओवर की पांचवीं बॉल पर कुलदीप ने ओवर का दूसरा विकेट भी निकाला। उन्होंने मोहम्मद नवाज को शून्य के स्कोर पर LBW आउट कर दिया।
9. साहिबजादा फरहान को जीवनदान 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान रिव्यू लेकर आउट होने से बचे। यहां फरहान ने अक्षर पटेल की फुल लेंथ बॉल पर डिफेंस किया था। बॉल उनके पैड पर लगी। भारतीय प्लेयर्स की अपील पर अंपायर ने आउट दे दिया। फरहान ने रिव्यू लिया और रिप्ले में पता चला कि बॉल लेग स्टंप मिस कर रही थी।

साहिबजादा फरहान 44 बॉल पर 40 रन बनाकर आउट हुए।
10. अभिषेक ने चौके से खाता खोला
128 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम की शुरुआत ओपनर अभिषेक शर्मा ने चौके के साथ की। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर की पहली दो बॉल पर बाउंड्री लगाई। उन्होंने पहली बॉल पर चौका और दूसरी बॉल पर सिक्स लगा दिया।
11. लगातार 2 चौके लगाने के बाद गिल स्टंपिंग आउट हुए दूसरे ओवर में भारत ने अपना पहला विकेट गंवाया। सईम अयूब ने ओवर की आखिरी बॉल बाहर की तरफ फेंकी। गिल आगे निकलकर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वे यहां चूक गए और विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने उन्हें स्टंपिंग आउट कर दिया। गिल 10 रन बनाकर आउट हुए। विकेट से पहले गिल ने लगातार 2 चौके लगाए थे।

शुभमन गिल 10 रन बनाकर स्टंपिंग आउट हुए।
12. तिलक ने 98 मीटर का सिक्स लगाया
10वें ओवर की पहली बॉल पर तिलक वर्मा ने 98 मीटर लंबा सिक्स लगा दिया। सुफियान मुकीम ने बॉल हवा में फेंकी। तिलक ने एक घुटने पर बैठकर स्लॉग स्वीप खेला और बॉल स्टेडियम के दूसरे टियर में बैठे दर्शकों के पास पहुंची दी।
13. नवाज से तिलक का कैच छूटा
11वें ओवर में तिलक वर्मा को जीवनदान मिला। खुद की ही बॉलिंग पर मोहम्मद नवाज से तिलक का आसान-सा कैच छोड़ दिया। तिलक ने ओवर की चौथी बॉल पर गलती से गेंदबाज की दिशा में शॉट खेल दिया, लेकिन नवाज कैच पकड़ नहीं सके। उन्होंने बॉल को पकड़ने के तीन प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव LBW होने से बच गए। यहां पाकिस्तान ने रिव्यू भी गंवा दिया।