IND vs PAK Asia Cup: हाथ नहीं मिलाया, ड्रेसिंग रूम का दरवाजा किया बंद, 5 मौके जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को किया बेइज्जत’

IND vs PAK Asia Cup: हाथ नहीं मिलाया, ड्रेसिंग रूम का दरवाजा किया बंद, 5 मौके जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को किया बेइज्जत’


एशिया कप 2025 में रविवार को खेले गए सबसे बड़े मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए. पूरी टीम 127 रन ही बना पाई, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव (47) ने बनाए. भारत ने 7 विकेट से मैच जीत लिया. मैच में तो पाकिस्तान को रौंदा ही, लेकिन इसके आलावा भी कई मौकों पर भारत ने पाकिस्तान की बेइज्जती की. हेड कोच गौतम गंभीर ने भी मैच के बाद पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों का धन्यवाद किया.

टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया

रविवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टॉस से पहले, टॉस के बाद, या उस फील्ड को छोड़ने से पहले, सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया.

मैच के दौरान बात नहीं की

भारत और पाकिस्तान के लोग, एक दूसरे की भाषा समझते हैं और अन्य किसी मुकाबले की तुलना में जब ये दोनों आपस में खेलती है तो खिलाड़ियों के बीच मैदान में बातचीत ज्यादा होती है. लेकिन रविवार को ऐसा नहीं दिखा, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से ज्यादा बातचीत नहीं की.

मैदान पर नहीं रुके सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे

16वें ओवर की पांचवी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर मैच जिताया. लेकिन जीतने के साथ ही सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मैदान पर नहीं रुके, वह सीधा ड्रेसिंग रूम की तरफ चल दिए. पाकिस्तानी खिलाड़ी दोनों को देखते रह गए, जबकि अन्य किसी मैच में होता ये है कि दोनों गेंदबाजी टीम से हाथ मिलाते हैं. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने फैसला किया था कि उस देश के साथ क्या खेल भावना दिखानी, जो भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए साजिश रचता है, आतंकवादियों की मदद करता है.

भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार करते रह गए पाकिस्तानी खिलाड़ी

भारत की जीत के साथ ही ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाई, मैदान से लौट रहे सूर्या और शिवम से हाथ मिलाया लेकिन फिर ग्राउंड पर नहीं गए. होता यूं हैं कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया. पाकिस्तानी खिलाड़ी ग्राउंड पर इंतजार करते रह गए और भारतीय प्लेयर्स ने आपस में हाथ मिलाने के बाद ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया.

गौतम गंभीर ने किया पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र

गौतम गंभीर ने मैच के बाद पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों का धन्यवाद दिया और बताया कि क्यों हमने मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ ऐसा किया. उन्होंने कहा, “एक टीम के रूप में, हम पहलगाम आतंकी हमले के दौरान पीड़ित सभी परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाना चाहते थे. हम सशस्त्र बलों को उनके सफल ऑपरेशन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.”





Source link

Leave a Reply