- Hindi News
- Sports
- Aman Sehrawat Overweight | Wrestling Championship Disqualification Update
नई दिल्ली20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाले भारतीय पहलवान अमन सहरावत जाग्रेब में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई हो गए हैं। वे रविवार को मुकाबले से पहले ओवरवेट पाए गए। अमन पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 kg इवेंट में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन उनका वजन 1.7 किलोग्राम ज्यादा था।
PTI को एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा- ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्यजनक है कि अमन अपना वजन कंट्रोल नहीं कर पाए। जब वे वजन मापने के लिए खड़ा हुआ तो उसका वजन 1700 ग्राम ज्यादा था। यह स्वीकार्य नहीं है। उसका वजन इतना ज्यादा कैसे हो गया, यह हमारी समझ से परे है।’
एक साल पहले पेरिस ओलिंपिक में विनेश फोगाट 100 ग्राम ओवरवेट होने के कारण डिस्क्वालिफाई हो गई थीं। उनसे भारत के लिए गोल्ड जीतने का मौका छिन गया था। अमन सहरावत से इस चैंपियनशिप में मेडल की उम्मीद थी, जो अब टूट गई है। मुकुल दहिया मेडल की रेस में बने हुए हैं। दीपिक पूनिया, विकास सिंह और अमित अपने-अपने मैच हार गए हैं।

अमन ने पेरिस ओलिंपिक में रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
ओवरवेट का नियम जानिए
2023 में जारी वर्ल्ड यूनाइडेट रेसलिंग के नियमानुसार वर्ल्ड कप, रैंकिंग सीरीज और अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 2 kg तक ओवरवेट अलाऊ है, लेकिन ओलिंपिक गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ऐसा कोई प्रोविजन नहीं है। अगर 1 ग्राम भी वजन ज्यादा हो तो डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है।
एक साल पहले 10 घंटे में घटाया था 4.6 kg वजन
अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में सेमीफाइनल के बाद 10 घंटे में 4.6 kg वजन घटाया था। मैच के बाद अमन का वजन 61.5 KG हो गया था, जो उनकी वेट कैटेगरी 57 किलोग्राम से 4.5 किलो ज्यादा था, जिसे भारतीय दल ने सुबह से पहले कम किया था। भारतीय कोच वीरेंद्र दहिया ने उनके वजन घटाने का प्रक्रिया बताई थी। आगे ग्राफिक्स में देखिए…

अमन ने पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज दिलाया था
अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। उन्होंने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया था। वे भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट बने थे। उन्होंने 21 साल 24 दिन की उम्र में ओलिंपिक ब्रॉन्ज जीता। अमन से पहले पीवी सिंधु ने 21 साल एक महीने 14 दिन की उम्र में रियो ओलिंपिक का सिल्वर जीता था।

अमन फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में ब्रॉन्ज दिलाया।
आखिरी में अमन सहरावत के अचीवमेंट

दीपक पूनिया, विकास और अमित बाहर
- 92 किग्रा वेट कैटेगरी में दीपक ने ऑस्ट्रिया के बेंजामिन गेरिल को 6-1 से हराया, लेकिन अजरबेजान के उस्मान नूरमगोमेदोव से 3-4 से हार गए। विकास सिंह (74 किग्रा) और अमित (79 किग्रा) शुरुआती दौर में हार गए।
- मुकुल दहिया (86 किग्रा) रेपेशाज दौर जीतकर कांस्य पदक की दौड़ में बने हुए हैं। अब उनका सामना ईरान के कामरान घासमपुर से होगा।
- सुजीत कलकल (65 किग्रा) और विक्की (97 किग्रा) सोमवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। महिला पहलवान नीशू (55 किग्रा) और सारिका (59 किग्रा) भी सोमवार को मैट पर उतरेंगी।
———————————————–
रेसलिंग से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
संगीता ने सुनाई विनेश के ओवरवेट होने की कहानी; बताया- 150 ग्राम खून भी निकाला गया था

हरियाणा की मशहूर रेसलर फोगाट सिस्टर्स…एक बार फिर चर्चाओं में हैं। वजह है संगीता फोगाट, जिन्होंने अपनी चचेरी बहन रेसलर विनेश फोगाट की वो हार्ट ब्रेकिंग स्टोरी शेयर की, जिसकी वजह से वो ओलिंपिक फाइनल में पहुंचकर भी मेडल से चूक गईं थी। संगीता ने रियलिटी शो राइज एंड फॉल में पेरिस की उस रात की कहानी बताई। पढ़ें पूरी खबर