स्पोर्ट्स डेस्क50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अफगानिस्तान को एशिया कप में बांग्लादेश से दूसरे मैच से ठीक पहले झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक कंधे की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान का दूसरा मुकाबला 16 सितंबर को अबू धावी में खेला जाएगा।
25 साल के नवीन-उल-हक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। उन्हें पहले मैच में प्लेइंग-11 में हिस्सा नहीं मिला था। अफगानी बोर्ड ने एक्स पर लिखा- ‘अफगानिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज नवीन उल हक मेंस टी20 एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं। वह अभी भी कंधे की चोट से उबर रहे हैं और एसीबी की मेडिकल टीम ने उन्हें बाकी मैचों में खेलने के लिए फिट घोषित नहीं किया है। नवीन पूरी तरह से फिट होने तक गहन रिहैब से गुजरेंगे।’

अफगानिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा-

हम नवीन के तेजी से ठीक होने की उम्मीद करते हैं। अब्दुल्ला अहमदजई आगे के मैच में अफगानी टीम का हिस्सा होंगे।
कल अफगानिस्तान का बांग्लादेश से मैच
अफगानिस्तान की टीम मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। उसके बाद टीम का आखिरी लीग मैच 18 सितंबर को श्रीलंका से होगा। सुपर-4 में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को आने वाले 2 मैच में जीत हासिल करनी होगी।

अफगानिस्तान पहला मैच 94 रनों से जीता

अफगानिस्तान ने 6 दिन पहले 9 सितंबर को टी-20 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से हराया। यह अफगानिस्तान की इस टूर्नामेंट में रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। फिर 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 94 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर