Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान T20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन, एशिया कप में टक्कर से पहले जानिए ये आंकड़े

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान T20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन, एशिया कप में टक्कर से पहले जानिए ये आंकड़े


Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला किसी भी टूर्नामेंट की सबसे बड़ी हाइलाइट होती है. एशिया कप 2025 में रविवार को दोनों टीमें काफी वक्त बाद आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल इतिहास में कई बार जबरदस्त भिड़ंत हुई है और इस दौरान गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई है. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों ने भारत-पाकिस्तान टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.

हार्दिक पंड्या (भारत) – 13 विकेट

हार्दिक पंड्या ने 2016 से 2024 तक खेले गए 7 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 13 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बेस्ट फिगर 3/8 रहा है. 21.3 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 156 रन दिए और उनका औसत 12 का है, जो किसी भी गेंदबाज के लिए शानदार माना जाता है. एशिया कप 2025 में भी उनसे भारत को शनादार गेंदबाजी की उम्मीदें होंगी.

भुवनेश्वर कुमार (भारत) – 11 विकेट

स्विंग के जादूगर भुवनेश्वर कुमार ने 2012 से 2022 के बीच पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों में 11 विकेट झटके थे. उनका बेस्ट प्रदर्शन 4 विकेट 26 रन का रहा. पाकिस्तान के खिलाफ फेंके गए 26 ओवर में उन्होंने 189 रन खर्च किए और उनका औसत 17.18 का था. भुवी अब टीम में नहीं हैं, लेकिन उनका रिकॉर्ड आज भी अहम है.

उमर गुल (पाकिस्तान) – 11 विकेट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने 2007 से 2014 तक भारत के खिलाफ 6 मैचों में 11 विकेट झटके. भारत के सामने उनका बेस्ट प्रदर्शन 4 विकेट 37 रन का है. हालांकि अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके आंकड़े अब भी भारत-पाक मुकाबलों में अहमियत रखते हैं.

नसीम शाह (पाकिस्तान) – 7 विकेट

यंग पेसर नसीम शाह ने 2022 से 2024 तक भारत के खिलाफ खेले गए 4 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं. भारत के सामने उनका बेस्ट स्पेल 3 विकेट 21 रन का है.  नसीम की गेंदबाजी की धार ने कई बार भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है.

अर्शदीप सिंह (भारत) – 7 विकेट

टीम इंडिया के बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने भी पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान के सामने उनका बेस्ट प्रदर्शन 3 विकेट लेकर 32 रन का रहा है. एशिया कप में डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी भारत के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट हो सकती है.



Source link

Leave a Reply