12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। हैरान करने वाली बात यह है कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर खुद नदारत रहें। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एक्टर वरुण धवन ने कहा कि करण जौहर कंट्रोवर्सी के डर से नहीं आए।

दरअसल, करण जौहर अक्सर ट्रोल्स का शिकार होते हैं। उनपर लगातार नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप भी लगते रहे हैं। किसी भी मीडिया इवेंट्स में उनपर सवालों की बौछार कर दी जाती है। वरुण ने कहा- कहां हैं करण जौहर सर… तो देखिए उन्हें आप बर्थडे पर देखते हो, मुंडन पर, शादी पर देखते हो और किसी की सुहागरात पर देखते हो।
बहरहाल, करण जौहर की प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म पर नजर डाले तो पिछले दो साल में उनकी 9 फिल्में फ्लॉप रही हैं। करण जौहर के खुद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के अलावा उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रहीं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘योद्धा’ को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म 15 मार्च 2024 में रिलीज हुई थी। इसके करण जौहर की ‘ए वतन मेरे वतन’ फिल्म प्रोड्यूस अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। यह फिल्म भी लोगों को पसंद नही आई थी।
जान्हवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को भी दर्शकों का प्यार नहीं मिला। ‘जिगरा’ का निर्माण करण जौहर ने आलिया भट्ट के साथ किया था। फिल्म में आलिया एक्शन सीन करती नजर आईं, लेकिन बड़े पर्दे पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही।
इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसमें खुशी कपूर भी थीं। इस फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिले थे। इब्राहिम को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल होना पड़ा था। गिप्पी ग्रेवाल और करण जौहर ने पंजाबी हिंदी फिल्म ‘अकाल द अन कॉनक्योरड’ प्रोड्यूस की थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई।

आर माधवन और फातिमा सना शेख स्टारर ‘आप जैसा कोई’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी दर्शकों का प्यार नहीं मिला। इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म ‘सरजमीन’ जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म की खूब आलोचना हुई। धर्मा प्रोडक्शन की ‘धड़क 2’ भी बुरी तरह से फ्लॉप रही। इस बीच ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ और ‘बैड न्यूज’ एवरेज फिल्म साबित हुई थी।