T20I Record: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने किया है ये कारनामा

T20I Record: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने किया है ये कारनामा


T20I Record: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अक्सर बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कई बार अपनी घातक गेंदबाजी से इस धारणा को तोड़ा है. कई मौकों पर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अकेले दम पर मैच पलटकर रख दिया है. खासकर वो मौके जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में पांच विकेट चटकाए हों. आइए जानते हैं भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में

वरुण चक्रवर्ती – 2 बार

रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने साल 2021 से अब तक भारतीय टीम के लिए 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 35 विकेट अपने नाम किए हैं और दो बार पारी में पांच विकेट झटके हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5 विकेट 17 रन का है.

कुलदीप यादव – 2 बार

एशिया कप 2025 में शानदार गेंदबाजी कर रहे ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव ने अब तक अपने करियर में कुल 42 मुकाबले खेले हैं और 76 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया हैं, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 रहा है. कुलदीप की खासियत है कि वो बीच के ओवरों में लगातार विपक्षी टीम के ऊपर दबाव बनाते हैं.

भुवनेश्वर कुमार – 2 बार

स्विंग के मास्टर भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे अनुभवी टी20 गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 87 मैचों में 90 विकेट हासिल किए हैं और दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. इस दौरान उनका बेस्ट स्पेल 5 विकेट 4 रन का रहा, जो टी20 इंटरनेशनल इतिहास के बेहतरीन प्रदर्शनों में गिना जाता है.

दीपक चाहर – 1 बार

तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम टी20 इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में 2019 में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे. यह टी20 इंटरनेशनल का अब तक का सबसे शानदार बॉलिंग फिगर है. उन्होंने इस स्पेल में 6 विकेट चटकाकर मात्र 7 रन खर्च किए थे. 

युजवेंद्र चहल – 1 बार

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. उन्होंने 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 96 विकेट हासिल किए हैं. वह भी एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6 विकेट लेकर 25 रन का है. 



Source link

Leave a Reply