ICC T20 Player Rankings 2025; Varun Chakravarthy | Abhishek Sharma | ICC टी20 रैंकिंग-टॉप बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर बने भारतीय खिलाड़ी: मिस्ट्री स्पिनर वरुण नंबर-1 बॉलर, अभिषेक शर्मा टॉप बैटर; ऑलराउंडर्स में हार्दिक की पहली रैंक

ICC T20 Player Rankings 2025; Varun Chakravarthy | Abhishek Sharma | ICC टी20 रैंकिंग-टॉप बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर बने भारतीय खिलाड़ी: मिस्ट्री स्पिनर वरुण नंबर-1 बॉलर, अभिषेक शर्मा टॉप बैटर; ऑलराउंडर्स में हार्दिक की पहली रैंक


स्पोर्ट्स डेस्क1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ICC की बुधवार को जारी हुई टी-20 वीकली रैंकिंग में बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर तीनों कैटेगरी में ही भारतीय खिलाड़ी टॉप पर हैं।

पहली बार वरुण चक्रवर्ती टॉप बॉलर बने हैं। वरुण टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर बनने वाले तीसरे भारतीय प्लेयर हैं। उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

बैटर अभिषेक शर्मा अपने करियर की हाईएस्ट रेटिंग के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या टॉप पर हैं।

वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पीछे छोड़ा।

वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पीछे छोड़ा।

वरुण चक्रवर्ती का एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी 34 साल के इस स्पिनर का एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन जारी है। उन्होंने UAE के खिलाफ दो ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 1 विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 24 रन देकर 1 झटका था। उन्होंने रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पीछे छोड़ा।

अभिषेक शर्मा टॉप पर बरकरार बैटिंग में अभिषेक शर्मा टॉप पर बरकरार हैं। उन्होंने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 31 रनों की पारी खेलने खेली थी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट दूसरे और जोस बटलर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस दो स्थान के फायदे के साथ 11वें स्थान पर और एडेन मार्करम 10 स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पंड्या पहले नंबर पर भारतीय स्टार हार्दिक पंड्या टी-20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं। जबकि पाकिस्तान के सईम अयूब चार स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर और अभिषेक चार स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

———————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान एशिया कप से हटने पर आज फैसला लेगा:रात को UAE से मुकाबला

पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आगे खेलने या हटने पर आज फैसला लेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार देर रात बयान जारी कर कहा कि इस मामले पर अभी विचार चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट के हित को देखते हुए अंतिम फैसला लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply