World Boxing Championship 2025; dominated Haryana Boxer got India third rank Bhiwani and Rohtak daughter | वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को 4 मेडल: सभी हरियाणा की महिला बॉक्सरों ने जीते, दो गोल्ड के साथ देश तीसरे स्थान पर – Bhiwani News

World Boxing Championship 2025; dominated Haryana Boxer got India third rank Bhiwani and Rohtak daughter | वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को 4 मेडल: सभी हरियाणा की महिला बॉक्सरों ने जीते, दो गोल्ड के साथ देश तीसरे स्थान पर – Bhiwani News


भारत को मेडल दिलाने वाली चारों बॉक्सर

इंग्लैंड के लिवरपुल में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल 4 मेडल जीते और खास बात यह रही कि सभी मेडल हरियाणा की बेटियों ने दिलाए।

.

इसी दम पर भारत को मेडल तालिका में तीसरा स्थान मिला। मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों में रोहतक की मीनाक्षी हुड्डा और भिवानी की जैस्मिन लेम्बोरिया, नूपुर श्योराण व पूजा बोहरा शामिल हैं।

इस उपलब्धि को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऐतिहासिक बताया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों को बधाई दी।

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रवाना होता बॉक्सरों का दल

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रवाना होता बॉक्सरों का दल

सभी मेडल महिला बॉक्सरों ने जीते इंग्लैंड के लिवरपुल में 4 से 14 सितंबर तक हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की ओर से कुल 20 खिलाड़ी उतरे थे, जिनमें 10 पुरुष और 10 महिला बॉक्सर शामिल थे। इस प्रतियोगिता में भारत को 4 मेडल मिले और सभी मेडल महिला बॉक्सरों ने जीते।

रोहतक की मीनाक्षी हुड्डा ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता, जबकि भिवानी की जैस्मिन लेम्बोरिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया। नूपुर श्योराण ने 80 किलो से ज्यादा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता और पूजा बोहरा ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

तीसरे स्थान पर रहा भारत वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत तीसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड के लिवरपुल में हुई इस प्रतियोगिता में कजाकिस्तान पहले और उज्बेकिस्तान दूसरे स्थान पर रहे।

कजाकिस्तान ने 7 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज सहित कुल 10 मेडल जीते। उज्बेकिस्तान ने 6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मिलाकर कुल 11 मेडल हासिल किए।

वहीं भारत ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज जीतकर तीसरा स्थान पाया। इस चैंपियनशिप में 68 देशों के 540 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।



Source link

Leave a Reply