2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस एली अवराम जुलाई के महीने में खबरों में आ गई थीं। जब उनकी एक तस्वीर यूट्यूबर आशीष चंचलानी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तस्वीर वायरल होने के बाद लोग यह कहने लगे कि दोनों डेट कर रहे हैं।
हालांकि बाद में पता चला कि यह केवल एक मजाक था। दोनों ने अपने नए रोमांटिक गाने ‘चंदनिया’ के प्रमोशन के लिए यह तस्वीर क्लिक करवाई थी।
वहीं, तस्वीर वायरल होने के बाद एली को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने उनके खिलाफ गलत कमेंट किए थे। कुछ लोगों ने बॉडी काउंट्स को लेकर नफरत भरे और गलत कमेंट्स किए थे।
अब कुछ महीनों बाद एली ने ट्रोल्स पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं हमेशा ऑनलाइन टारगेट होती हैं, जबकि पुरुषों के साथ ऐसा कम होता है। उनका कहना है कि जो लोग ऐसी गलत बातें लिखते हैं, वे शायद अंदर से बहुत दुखी और परेशान होते हैं।

आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर एली अवराम के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसका कैप्शन था ‘फाइनली’।
मुझे ‘बॉडी काउंट’ का मतलब नहीं पता था: एली अवराम
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में, एली ने बताया कि उन्हें पहले ‘बॉडी काउंट’ का मतलब नहीं पता था। उनके जेन-जी दोस्तों ने इसे समझाया। उन्होंने कहा कि यह शब्द बहुत घिनौना और गलत है। इसका इस्तेमाल महिलाओं को जज करने के लिए किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं अक्सर समाज में “डेमन” की तरह दिखाई जाती हैं, जबकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।
एली ने यह भी बताया कि कैसे उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर उनका सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा कि उर्फी ने मेरे लिए स्टेटमेंट दिया, यह बहुत अच्छा था। वह ऐसी एकमात्र व्यक्ति हैं जो सच में बोलती हैं।
वहीं, जुलाई के महीने में आशीष चंचलानी ने भी एली का सपोर्ट किया। जब एक यूजर ने लिखा था कि उनके प्रैंक और फैंस के चलते एली को ट्रोल किया गया।

जिस पर जवाब देते हुए आशीष ने कहा था, “मैं साफ करना चाहता हूं। ये लोग मेरे असली फॉलोअर या फैंस नहीं हैं। कई लोग मुझे फॉलो भी नहीं करते। यह ओपन प्लेटफॉर्म है। मैं या मेरे फैंस किसी भी बुरी या गंदी बातें सपोर्ट नहीं करते।”