7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पॉपुलर इन्फ्लूएंसर धनश्री वर्मा, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक लेने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। अब इन्फ्लूएंसर जल्द ही रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आने वाली हैं। इसी बीच उन्होंने एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल पर ये कहते हुए तंज कसा है कि वो सभी स्पोर्ट्स चैनल देखना बंद कर चुकी हैं।
एमएक्स प्लेयर द्वारा हाल ही में रियलिटी शो राइज एंड फॉल का नया प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में धनश्री वर्मा, जर्नलिस्ट और पॉडकास्टर नयदीप रक्षित के साथ नजर आ रही हैं। प्रोमो में नयनदीप, धनश्री के साथ कोलेब की अनाउंसमेंट करते हैं, जिसपर वो कहती हैं, ‘एक्सक्यूज मी, मेरे साथ कोलेब इतना आसान नहीं हैं।’

इस पर नयनदीप ने कहा, ‘ओह, मैडम, आधे से ज्यादा बॉलीवुड मेरे साथ कोलेब कर चुका है। तुम भी कर लो स्टार बना दूंगा।’ इस पर धनश्री ने जवाब दिया, ‘क्वीन को स्टार बनने की जरुरत नहीं है। वैसे भी इंटरव्यूअर्स की लाइन लगी हुई है। पेंटहाउस में जितने भी स्पोर्ट्स चैनल हैं न, मैंने बंद कर दिए हैं।’ इस पर नयनदीप ने कहा, ‘लेकिन आप मुझे बंद नहीं कर सकतीं।’

बता दें कि कुछ समय पहले ही धनश्री वर्मा ने तलाक के वर्डिक्ट के दिन युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट पर लिखे गए “बी योर ओन शुगर डैडी” वाले मैसेज पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था कि अगर युजवेंद्र को उन्हें मैसेज देना ही था, तो वो उन्हें व्हॉट्सएप कर देते, टी-शर्ट पर लिखने की क्या जरूरत थी।

बताते चलें कि धनश्री वर्मा ने साल 2020 में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी की थी। साल 2025 में कपल ने तलाक लिया है। वहीं युजवेंद्र चहल इन दिनों इन्फ्लूएंसर और आरजे महवश से नाम जुड़ने पर चर्चा में हैं।
6 सितंबर से शुरू होगा रियलिटी शो राइज एंड फॉल
बताते चलें कि राइज एंड फॉल शो 6 सितंबर से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला है। शो में कंटेस्टेंट्स के लिए दो फ्लोर होंगे। ऊपर के फ्लोर में रहने वाले कंटेस्टेंट्स क सभी तरह की सुख-सुविधा और लग्जरी दी जाएगी, जबकि नीचे के फ्लोर में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को बेसिक चीजों के लिए भी जद्दोजहद करनी होगी। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच ऊपर जाने के लिए टशन देखने को मिलेगा। शो में कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, नयदीप रक्षित समेत कई सेलेब्स हिस्सा लेंगे।
