जब 12 साल छोटी लड़की से प्यार कर बैठे रामविलास पासवान, एयर होस्टेस से जुड़ा कनेक्शन, पढ़ें पूरी कहानी

जब 12 साल छोटी लड़की से प्यार कर बैठे रामविलास पासवान, एयर होस्टेस से जुड़ा कनेक्शन, पढ़ें पूरी कहानी


बिहार की राजनीति में रामविलास पासवान का कद काफी ऊंचा रहा है. उन्होंने अपने दम पर लोक जनशक्ति पार्टी को स्थापित किया और उसे क्षेत्रीय राजनीति में जगह भी दिलाई. रामविलास ने साल 2000 में जनता दल (यूनाइटेड) से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाई थी. उनके राजनीतिक जीवन के किस्से काफी लोग जानते हैं, लेकिन निजी जीवन से जुड़ी कई बातें अधिकतर लोग नहीं जानते. रामविलास पासवान खुद से उम्र में 12 साल छोटी लड़की से प्यार कर बैठे थे और बाद में शादी भी की.

बात साल 1977 की है. रामविलास पासवान पहली बार सांसद बने थे और एक सरकारी अफसर अपनी 19 साल की बेटी के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे. बेटी ग्रेजुएशन के पहले साल में पढ़ रही थी और एयर होस्टेस बनना चाहती थी. रामविलास जब उससे मिले तो पहली ही नजर में प्यार कर बैठे. हालांकि उनकी शादी तब से करीब 7-8 साल पहले हो चुकी थी. उनकी पत्नी राजकुमारी देवी पैतृक गांव शहरबन्नी रहती थीं. पासवान ने उन्हें कुछ समय के लिए दिल्ली भी बुलाया था, लेकिन फिर वापस भेज दिया. 

कौन थी वो लड़की जिससे प्रेम करने लगे थे रामविलास

रामविलास 1977 में दमदार जीत की वजह से काफी चर्चा में थे. उस समय वाणिज्य मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर गुरुबचन सिंह एक दिन उनसे मिलने पहुंचे. वे पासवान के स्वभाव से काफी प्रभावित हुए और अक्सर मुलाकात होने लगी. गुरुबचन सिंह की बेटी अविनाश कौर एयर होस्टेस बनना चाहती थीं. सीनियर पत्रकार शोभना के. नायर ने अपनी किताब ‘भारतीय राजनीति के मौसम वैज्ञानिक: रामविलास पासवान’ में लिखा, ”गुरुबचन सिंह का मानना था कि अगर जनता पार्टी से कोई सिफारिश लगा देगा तो उनकी बेटी का सलेक्शन इंडियन एयरलाइंस में हो जाएगा.”

शादी के बाद बदल लिया नाम

पासवान इसी सिलसिले में पहली बार गुरुबचन सिंह के साथ अविनाश कौर से मिले. अविनाश कौर उनसे उम्र में 12 साल छोटी थीं. रामविलास पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठे. पासवान दूसरी शादी का मन बना चुके थे. उन्होंने दूसरी शादी से करीब दो साल पहले पत्नी राजकुमारी को तलाक दे दिया था. वहीं पासवान से शादी के बाद अविनाश कौर ने अपना नाम बदलकर रीना रख लिया. रीना ने पहले बेटी निशा और फिर बेटे चिराग को जन्म दिया. 

सीनियर पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव की किताब ‘रामविलास पासवान: संकप्ल, साहस और संघर्ष’ में रीना बताती हैं, उन्होंने शुरुआत में ही सब कुछ बता दिया था. उन्होंने पहली शादी का भी जिक्र किया था और बताया कि किस तरह बचपन में ही शादी के बंधन में बंध गए थे. 

रीना के कहने पर छोड़ दी थी सिगरेट

रामविलास जब दिल्ली आए थे तो उन्हें पान, चाय और सिगरेट की लत लग गई थी. लेकिन उन्होंने पत्नी रीना के कहने पर सब कुछ छोड़ दिया और उसके बाद कभी पान या सिगरेट को हाथ नहीं लगाया.



Source link

Leave a Reply