APMC Chairman Mandi Sanjeev Guleria called Kangana Ranaut disaster | PM Modi | Himachal | कंगना को कांग्रेस नेता ने ‘डिजास्टर’ बताया: बोले-प्रभावितों से मिलने नहीं PM का जन्मदिन मनाने आईं, सांसद को बोलने की ट्रेनिंग की जरूरत – Mandi (Himachal Pradesh) News

APMC Chairman Mandi Sanjeev Guleria called Kangana Ranaut disaster | PM Modi | Himachal | कंगना को कांग्रेस नेता ने ‘डिजास्टर’ बताया: बोले-प्रभावितों से मिलने नहीं PM का जन्मदिन मनाने आईं, सांसद को बोलने की ट्रेनिंग की जरूरत – Mandi (Himachal Pradesh) News



हिमाचल सरकार के उपक्रम APMC (कृषि उपज विपणन समिति) मंडी के चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता संजीव गुलेरिया ने सांसद कंगना रनोट पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कंगना को क्या पता कि डिजास्टर क्या होता है?

.

वह, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन मनाने मंडी आईं हैं। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना का चुनाव जीतना ही सबसे बड़ी आपदा थी। वह छुट्टियां मनाने यहां आती हैं। उन्हें डिजास्टर से कुछ लेना-देना नहीं है।

कंगना को राजनीति की समझ नहीं : गुलेरिया

संजीव गुलेरिया ने कंगना की कार्यशैली और हालिया बयानों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कंगना को राजनीति की कोई समझ नहीं है। लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते। उनका राजनीति और समाज सेवा में कोई इंट्रेस्ट नहीं है।

कंगना को ट्रेनिंग जरूरी: गुलेरिया

गुलेरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि सबसे पहले कंगना को ट्रेनिंग दी जाए। उन्हें यह बताया जाए कि कब और कहां क्या बोलना है। इसके लिए कंगना को अच्छी ट्रेनिंग की जरूरत है।

10 हजार करोड़ की मदद वाले बयान को झूठा बताया

संजीव गुलेरिया ने कंगना के उस बयान को झूठा बताया, जिसमें कंगना ने कहा कि केंद्र ने आपदा से निपटने को 10 हजार करोड़ रुपए की मदद दे दी है। ऐसे ही झूठ बोलने की वजह से लोग उन्हें सीरियस नहीं लेते।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 1500 करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। यह स्पेशल रिलीफ फंड में पैसा मिला तो उसके लिए हिमाचल सरकार पीएम मोदी का धन्यवाद करेगी।



Source link

Leave a Reply