Salman Khan takes a dig at US President! SAID- people who are ruining peace want peace prize | सलमान खान ने कसा US प्रेसिडेंट पर तंज!: कहा- दुनिया में जो सबसे ज्यादा परेशानी फैला रहा है उन्हीं को शांति पुरस्कार चाहिए

Salman Khan takes a dig at US President! SAID- people who are ruining peace want peace prize | सलमान खान ने कसा US प्रेसिडेंट पर तंज!: कहा- दुनिया में जो सबसे ज्यादा परेशानी फैला रहा है उन्हीं को शांति पुरस्कार चाहिए


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान ने हाल ही में बिग बॉस 19 होस्ट करते हुए यूनाइटेड स्टेट के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा है। एक्टर ने बिना नाम लिए उनके शांति पुरस्कार जीतने का मजाक उड़ाया है।

दरअसल, पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों को घर की शांति भंग करने के लिए जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने शो की कंटेस्टेंट पीस एक्टिविस्ट फरजाना खान को दूसरे घरवालों से झगड़ा करने पर कई बातें सुनाईं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘ये हो क्या रहा है, पूरी दुनिया में जो सबसे ज्यादा ट्रबल (दिक्कतें) फैला रहे हैं, उनको ही पीस प्राइज (शांति पुरस्कार) चाहिए।’

सलमान ने भले ही अपने इस बयान में किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया है और फरजाना से ये बात कही है। हालांकि उनके इस बयान को US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्वे के वित्त मंत्री जेन्स स्टोल्टेनबर्ग को फोन करके नोबेल पुरस्कार की मांग की है। नॉर्वे के समाचार पत्र डैगन्स नेरिंग्सलिव के मुताबिक, ट्रम्प ने पिछले महीने स्टोल्टेनबर्ग से नोबेल और टैरिफ के बारे में बात की थी। इसके अलावा भी उन्होंने कई देश से नोबेल पुरुस्कार में उन्हें नॉमिनेट किए जाने की मांग की है।

ट्रम्प अब तक भारत-पाकिस्तान, ईरान-इजराइल और थाइलैंड-कंबोडिया समेत 6 जंग रुकवाने का दावा कर चुके हैं। ट्रम्प ने कुछ महीने पहले कहा था कि उन्हें कई जंग रुकवाने और अब्राहम अकॉर्ड जैसे कामों के लिए पुरस्कार नहीं मिलेगा, लेकिन जनता उनकी उपलब्धियां जानती है।

रेडिट पर बिग बॉस से सलमान का क्लिप सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘अब भाई की फिल्म की तारीफ नहीं, सिर्फ टैरिफ लगेगी।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि वो इस बयान पर अब डोनाल्ड ट्रंप के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं। कई फैंस सलमान द्वारा इंटरनेशनल अफेयर फॉलो करने पर उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply