लखनऊ में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान ध्रुव जुरैल ने चौका मार कर सेंचुरी जड़ी। 115 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से उन्होंने शतक बनाया। मैच के खत्म होने तक 132 बाल पर 113 रन बनाए। पारी में 10 चौके और
.
पारी में 8 चौके लगाए। दोनों बल्लेबाज तीसरे दिन का न मैच खत्म होने तक नाबाद रहे। इस दौरान 247 गेंद पर 181 रन की शानदार पार्टनरशिप हुई। आस्ट्रेलिया के 532 रनों के जवाब में भारत ने 103 ओवर मैच में बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 403 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 129 रन अभी पीछे है। बढ़त के लिए टीम की 130 रन बनाने हैं।

सेंचुरी जड़ने के बाद ध्रुव जुरैल।
ऑस्ट्रेलिया के चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट
आस्ट्रेलिया की तरफ से जेवियर बार्टलेट ने 15 ओवर में 60 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने जगदीशन को 35.3 ओवर में आउट किया। कूपर कॉनली ने साईं सुदर्शन को 58.3 ओवर में आउट किया। 11 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 46 रन बनाए। कोरी रॉकी चार्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर को 61.5 ओवर में आउट किया। कोरी ने 24 ओवर में 128 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके पहले दूसरे दिन अभिमन्यु ईश्वरन का विकेट लियाम स्कॉट ने लिया था।

देव दत्त ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी फिफ्टी।
ध्रुव जुरैल और देवदत्त में 181 रनों की पार्टनरशिप
मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 116 रनों से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन ही अभिमन्यु ईश्वरन 44 रन बनाकर स्टॉक की गेंद पर आउट हो गए थे। तीसरे दिन टीम का दूसरा विकेट एन जगदीशन के रूप में गिरा। वह 137 रन के स्कोर पर 113 बाल पर 64 रन बनाए। पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वह जेवियर बार्टलेट की गेंद पर जोश फिलिप के हाथों कैच आउट हुए। टीम का तीसरा विकेट 213 रन के स्कोर पर बी साईं सुदर्शन के रूप में गिरा।
वह कूपर कॉनली की गेंद पर LBW आउट हुए। उन्होंने 124 गेंद पर 73 रन बनाए। पारी में 10 चौके लगाए। 222 रन के स्कोर पर टीम का चौथा विकेट गिरा। कप्तान श्रेयस अय्यर 13 बाल पर 8 रन बनाकर आउट हुए। वह कोरी रॉकी चार्ली की गेंद पर LBW आउट हुए। इसके बाद देव दत्त और ध्रुव जुरैल के बीच में 247 गेंद पर 181 रन की पार्टनरशिप हुई। तीसरे दिन 73 ओवर का मैच खेला गया।

कप्तान श्रेयस अय्यर LBW आउट हो गए।