स्पोर्ट्स डेस्क25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप में ICC के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं।
ICC के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस से 4 मिनट पहले पाकिस्तान को बताया था कि टीम इंडिया उनसे हाथ नहीं मिलाएगी। 14 सितंबर को दुबई में एशिया कप का मुकाबला शुरू होने के कुछ देर पहले उन्हें ACC के मीडिया मैनेजर ने हाथ नहीं मिलाने के बारे में बताया। यही मैसेज उन्होंने पाकिस्तान टीम को भी दे दिया।
मुकाबले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाइक्रॉफ्ट की शिकायत ICC से कर दी थी। PCB ने कहा था कि रेफरी ने खेल भावना के खिलाफ जाकर ICC कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है। बोर्ड ने पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी की थी।
रेफरी को हटाने की मांग को लेकर PCB ने UAE के खिलाफ मैच भी 1 घंटे की देरी से खेला था। जिसके बाद ICC ने पाकिस्तानी बोर्ड को ई-मेल लिखकर कहा है कि टीम ने नियमों का उल्लंघन किया है।
पाइक्रॉफ्ट बोले- ICC को बताने का समय नहीं था ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार, रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के टॉस से पहले ACC के वेन्यू मैनेजर ने पाइक्रॉफ्ट को बताया कि भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाएंगे। BCCI ने इस बारे में ACC को जानकारी दे दी है। जिसके बारे में पाइक्रॉफ्ट टॉस से 4 मिनट पहले ही पाकिस्तान को बता पाए।
PCB अधिकारियों ने कहा कि भारत की यह डिमांड खेल भावना के खिलाफ थी। पाइक्रॉफ्ट को इसकी शिकायत करनी चाहिए थी। इसके जवाब में मैच रेफरी ने कहा कि उनके पास ICC में शिकायत करने के लिए समय नहीं था। अगर समय रहता तो जरूर ICC से इस पर बात करते।
ICC ने भी पाइक्रॉफ्ट के फैसले को नियमों के खिलाफ नहीं माना। मैच रेफरी के रूप में उनके पास फैसला लेने का अधिकार था, उन्होंने सिचुएशन को देखते हुए ही पाकिस्तान टीम को भारत के फैसले के बारे में जानकारी दी।

PCB चीफ मोहसिन नकवी ने UAE से मैच के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि मैच रेफरी के माफी मांगने के बाद टीम एशिया कप खेलना जारी रखेगी।
UAE के खिलाफ मैच से पहले विवाद बढ़ा 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच हुआ। यहां भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया। जिसके विरोध में सलमान आगा इंटरव्यू देने नहीं आए। पाकिस्तान का अगला मैच 17 सितंबर को UAE से होना था, लेकिन टीम ने ICC में शिकायत कर दी कि रेफरी को हटाया जाए।
PCB ने यहां तक कह दिया कि अगर पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो टीम एशिया कप से हट जाएगी। मैच के दिन भी PCB के अधिकारियों ने ICC और मैच रेफरी से बातचीत की। जिस कारण रात 8 बजे शुरू होने वाला मैच एक घंटे देरी से शुरू हो सका। पाकिस्तान ने आसानी से मैच जीतकर सुपर-4 राउंड में एंट्री भी कर ली। मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट ही रहे थे।
PCB ने इसके बाद दावा किया था कि पाइक्रॉफ्ट ने टीम और कप्तान से माफी मांग ली है। इस कारण टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि पाइक्रॉफ्ट ने किसी गलती की माफी नहीं मांगी, बल्कि पाकिस्तान टीम को बताया कि उन्होंने टॉस से 4 मिनट पहले ही इन्फॉर्मेशन क्यों दी थी।

UAE के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टीम मैनेजर नावेद अकरम चीमा से बात करने के बाद मैच खेलने का फैसला किया।
UAE मैच से पहले क्या-क्या हुआ? UAE के खिलाफ मैच से पहले PCB ने एशिया कप से हटने की धमकी दी। पाकिस्तान सरकार ने सलाह दी कि जब तक पाइक्रॉफ्ट को हटाया नहीं जाएगा, तब तक टीम मैच नहीं खेलेगी। PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी की सलाह पर मंगलवार को पाकिस्तान ने प्रैक्टिस की, लेकिन टीम से कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं पहुंचा।
बुधवार को मैच के दिन PCB और ICC अधिकारियों के बीच वीडियो कॉल पर बात हुई। PCB ने पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, लेकिन ICC ने मना कर दिया। शाम 5.30 बजे के करीब फिर एक बार वीडियो कॉल पर बात हुई। इस दौरान पाकिस्तानी प्लेयर्स को होटल से बाहर जाने के लिए मना कर दिया।
PCB चीफ नकवी ने फिर पूर्व चीफ नजम सेठी और रमीज राजा से बातचीत की। शाम करीब 6.40 बजे ICC से आखिरी बातचीत के बाद बोर्ड ने फैसला लिया कि उनकी टीम UAE से मैच खेलेगी। पाकिस्तान टीम करीब 7 बजे स्टेडियम पहुंची, यहां पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी टीम, कप्तान और हेड कोच से बात की। जिसके बाद रात 9 बजे मुकाबला शुरू हो सका।

पाकिस्तान टीम ने UAE को 41 रन से हराया और सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई।
ICC ने PCB को वॉर्निंग दी भारत से हारने के बाद PCB ने ICC के जनरल मैनेजर वसीम खान को शिकायत की थी। बोर्ड ने कहा था कि ICC को बड़े मैचों में न्यूट्रल मैच रेफरी अपॉइंट करने चाहिए। ICC ने इसके जवाब में कहा था कि पाइक्रॉफ्ट की ओर से कोई गलती नहीं की गई। इसलिए मैच रेफरी को नहीं बदला जाएगा।
पूरे विवाद के बाद गुरुवार को ICC ने PCB को वॉर्निंग ई-मेल भेजा। इसमें ICC ने कहा कि UAE के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम ने नियमों का उल्लंघन किया। बोर्ड ने मीटिंग के कुछ ऐसे विजुअल भी सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिनकी परमिशन उन्हें नहीं थी।