Shardul said- not much attention is paid to the players workload | शार्दूल बोले- प्लेयर्स वर्कलोड पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता: हमसे कोई नहीं पूछता कि शरीर कैसा महसूस कर रहा है

Shardul said- not much attention is paid to the players workload | शार्दूल बोले- प्लेयर्स वर्कलोड पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता: हमसे कोई नहीं पूछता कि शरीर कैसा महसूस कर रहा है


स्पोर्ट्स डेस्क10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
शार्दूल ठाकुर पिछले 11 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। - Dainik Bhaskar

शार्दूल ठाकुर पिछले 11 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने कहा कि भारत में प्लेयर्स के वर्कलोड मैनेजमेंट को हल्के में लिया जाता है। खिलाड़ियों से कोई नहीं पूछता कि उनका शरीर कैसा महसूस कर रहा है। पिछले कुछ सालों में यह चैलेंज बढ़ते जा रहा है, ऐसी सिचुएशन में पूरे साल फिटनेस मैंटेन कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है।

वर्कलोड पर ध्यान नहीं देता मैनेजमेंट दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के आखिरी दिन शार्दूल ने कहा, ‘कई बार खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता, मैनेजमेंट के लेवल में भी ज्यादा सुधार नहीं हो रहा। महीनों तक लगातार खेलने के बाद भी हमसे कोई नहीं पूछता कि शरीर कैसा महसूस कर रहा है। हालांकि, मैं अपने शरीर को फिजियो और कंडीशनिंग कोच की मदद से मैनेज करने में कामयाब रहा हूं।

बड़े लेवल पर खेलने के लिए ही बॉडी को रेस्ट की जरूरत रहती है। मैं यह नहीं कह रहा कि मैच नहीं खेलना चाहिए, लेकिन खेलने के दौरान शरीर के आराम के लिए कुछ ब्रेक भी मिलने चाहिए।’

शार्दूल ठाकुर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे।

शार्दूल ठाकुर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे।

11 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे शार्दूल शार्दूल ठाकुर पिछले 11 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। शार्दूल का क्रिकेट पिछले साल अक्टूबर में ईरानी ट्रॉफी मैच से शुरू हुआ। ईरानी ट्रॉफी से शार्दूल ने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया। IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद शार्दूल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया।

IPL के बाद शार्दूल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए से मैच खेले। इतना ही नहीं, वे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे। इसी महीने दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में उन्होंने वेस्ट जोन की कप्तानी भी की।

बुमराह के वर्कलोड पर फोकस पिछले कुछ सालों में BCCI ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर ज्यादा फोकस किया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज में भी वे 3 मुकाबले ही खेल सके थे।

शार्दूल ने कहा कि मैच खेलने के दौरान प्लेयर्स को अपने वर्कलोड पर बात करने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। मैच के दौरान आपसे बेस्ट परफॉर्मेंस की उम्मीद होती है। इसलिए खिलाड़ी भी अपनी पूरी एनर्जी मैच में ही लगाता है।

शार्दूल ठाकुर ने कहा कि मैनेजमेंट को प्लेयर्स के वर्कलोड पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

शार्दूल ठाकुर ने कहा कि मैनेजमेंट को प्लेयर्स के वर्कलोड पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

मुंबई की कप्तानी के लिए तैयार हैं शार्दूल शार्दूल ने 2025-26 का घरेलू सीजन दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी से शुरू किया। उन्होंने पहली बार ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी टीम की कप्तानी की। सेंट्रल जोन के खिलाफ उनकी टीम को हार भी मिली। हालांकि, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड जैसे प्लेयर्स को लीड करने से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा है।

रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम को भी नए कप्तान की तलाश है। अजिंक्य रहाणे ने लीडरशिप रोल छोड़ दिया है। वहीं श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के व्हाइट बॉल शेड्यूल में बिजी रह सकते हैं। ऐसे में शार्दूल को कप्तानी दी जा सकती है। उन्होंने भी कहा कि वे मुंबई की कप्तानी करने के लिए भी तैयार हैं।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

अल्काराज ने सिनर को हराकर जीता US ओपन:छठा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया; वर्ल्ड नंबर-1 बने

वर्ल्ड नंबर-2 कार्लोस अल्काराज ने यूएस ओपन 2025 के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को हराकर अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने सिनर से वर्ल्ड नंबर-1 का ताज भी छीन लिया। अल्काराज ने दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता, इससे पहले उन्होंने 2022 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply