smriti irani first meeting with salman khan shah rukh khan | स्मृति ईरानी के सामने सलमान को पड़ी थी डांट: सलीम खान ने सलमान और एक्ट्रेस के पति जुबिन ईरानी को कहा था- दोनों निकम्मे हैं

smriti irani first meeting with salman khan shah rukh khan | स्मृति ईरानी के सामने सलमान को पड़ी थी डांट: सलीम खान ने सलमान और एक्ट्रेस के पति जुबिन ईरानी को कहा था- दोनों निकम्मे हैं


21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने हाल ही में बताया कि जब वह पहली बार सलमान खान से मिलने गई थीं, तो सलीम खान ने सलमान और उनके पति जुबिन को डांट लगाई थी।

स्मृति ने मैशेबल इंडिया दिए को इंटरव्यू में कहा, “सलमान और मेरे पति (जुबिन ईरानी) सेंट जेवियर्स में क्लासमेट थे। जब जुबिन मुझे पहली बार सलमान से मिलाने ले गए, तो सलीम खान भी वहां थे। उन्होंने कहा, ‘क्या तुम जानती हो जुबिन मेरे बेटे के साथ क्या करता था? वे मेरी कार चोरी करके भाग जाते थे। दोनों निकम्मे हैं।’ मैं चुपचाप खड़ी रही। सलमान और मेरे पति आंखें झुकाए हुए थे।”

स्मृति ने यह भी बताया कि उन्होंने शाहरुख खान से कैसे मुलाकात की। उन्होंने कहा, “मैं शाहरुख से जुबिन के जरिए मिली। मैंने कई बार कहा कि वह शाहरुख से इंटरव्यू के लिए पूछें। शाहरुख ने सबसे पहले कहा, ‘सुनो, शादी मत करना। मैं कह रहा हूं… शादी मत करना।'”

स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की शादी 2001 में हुई थी।

स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की शादी 2001 में हुई थी।

वहीं, उन्होंने अपने पहले फिल्म अनुभव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “यह फिल्म अजीज मिर्जा की थी। कैमरे के सामने यह पहला अनुभव था। मैंने वही काली ड्रेस पहनी थी जो मनीषा कोइराला ने फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ के गाने में पहनी थी। उन्होंने कहा कि यह ड्रेस पहनकर वहीं खड़ी हो जाओ।”

स्मृति ईरानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने लंबे समय बाद टीवी स्क्रीन पर वापसी की है। वह टीवी शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” में एक बार फिर तुलसी का किरदार निभा रही हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply