Suryakumar Yadav Operation Sindoor In Asia Cup: भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच 14 सितंबर को खेला. वहीं अब टीम इंडिया 21 सितंबर को दूसरी बार पाकिस्तान की टीम से मैदान पर भिड़ सकती है. भारत इस एशिया कप में सबसे मजबूत टीम के तौर पर नजर आ रही है. ऐसे में भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है और भारत ये एशिया कप जीत भी सकता है. वहीं एक रिपोर्ट सामने आ रही है कि अगर भारत ये एशिया कप जीतता है तो हो सकता है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग
पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेले गए मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद टीम इंडिया ने मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और सभी प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में चले गए. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और मामले को खींच दिया.
पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नो हैंडशेक विवाद को लेकर कहा कि ‘हम सब एक साथ यहां आए हैं. हमारा बस यही लक्ष्य है कि आना है और मैच खेलना है और मुझे लगता है कि हमने सही उत्तर दिया है’. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की तरफ से ये जीत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ियों और भारतीय सेना को समर्पित की थी.
भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले देशभर में कड़ा विरोध चल रहा था, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर पड़ोसी मुल्क को करारा जवाब दिया. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव एशिया कप जीतने के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें